मणिद्वीप एकेडमी ने वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से मोहा मन

जमुई:-सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी ने सदर प्रखंड अंतर्गत मरकट्टा गांव स्थित विद्यालय के नव निर्मित परिसर में वार्षिक उत्सव उमंग और उत्साह के वातावरण में मनाया।           मौके पर नव निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया गया। इस दौरान बेटे और बेटियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विभूतियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जनसमुद्र ने कार्यक्रम की शोभा शिखर पर पहुंचाई वार्षिक उत्सव उमंग के वातावरण में संपन्न हुआ। बेतिया के डीआईजी जयंतकांत ने दीप प्रज्वलित कर स्कूल के वार्षिक उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देता है। उन्होंने खेलो और खिलो का संदेश देते हुए कहा कि समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।    परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता होती है जिसे मणिद्वीप एकेडमी पूरा करने में सक्षम है और कर भी रहा है। श्री जयंतकांत ने स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यहां के विद्यार्थी देश दुनिया में परचम लहरा रहे हैं जो गर्व की बात है। उन्होंने बेटे और बेटियों को वर्ग नवम से बारहवीं तक जमकर मेहनत करने का संदेश देते हुए कहा कि अगर चार साल आपने लगन से पढ़ाई कि तो आगे आपको आत्मबल और आत्मविश्वास कायम रखने की जरूरत होगी और इसी के बदौलत आप शिखर को छू सकेंगे।    डीआईजी ने समारोह में मुख्य अतिथि बनाने के लिए पाठशाला परिवार के प्रति आभार जताया। उन्होंने आकर्षक कार्यक्रम आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अब मणिद्वीप एकेडमी को मणिद्वीप यूनिवर्सिटी में तब्दील करने की दिशा में कदम उठाया जाना चाहिए। जमुई की दुलारी बेटी सह विदुषी महिला डॉ. स्मृति पासवान ने इस अवसर पर कहा कि मणिद्वीप एकेडमी मां का पर्याय है। जिस तरह से मां अपने बच्चों को तराशती और निखारती है उसी तर्ज पर यह विद्यालय भी शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।          उन्होंने विद्यालय के वार्षिक उत्सव को उन्नति और प्रगति का परिचायक करार देते हुए कहा कि इस दिवस पर विद्यार्थियों की प्रतिभा योग्यता और दक्षता परिलक्षित होती है। डॉ. पासवान ने स्कूली बेटे और बेटियों को परिश्रमपूर्वक पढ़ने- लिखने और शारिरीक शिक्षण वाले कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लेने का संदेश देते हुए कहा कि अनुशासन का जीवन में खास महत्व है। इसलिए इसे आत्मसात किया जाना चाहिए। उन्होंने करीब दो दशक से संचालित इस शिक्षालय की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए इसके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।                    डॉ. पासवान ने भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की जमकर तारीफ की और उनके प्रति आभार जताया। मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक ने आगत विभूतियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए कहा कि आपके आगमन से विद्यालय की यह पावन धरा धन्य हो गया है। उन्होंने स्कूल की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया और भविष्य की योजना को मंच पटल पर रखा।           उन्होंने तमाम आगत विभूतियों के साथ स्वजनों के प्रति हॄदयतल से आभार जताया। एसडीपीओ सतीश सुमन, जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार, शिक्षाविद डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिंह, भावानंद, डॉ. एस. एन. झा, डॉ.संजय मंडल, डॉ. नमिता मंडल, खुर्शीद आलम, विशाल कुमार, आशीष कुमार सिंह, कुसुम सिन्हा, सुधारानी आदि प्रबुद्ध जन कार्यक्रम का हिस्सा बने और विद्यालय की उन्नति का अपनी वाणी से सजीव चित्र खींचा। विद्यालय के विद्यार्थी जयश्री, कुणाल, आशिका और आरूही ने सलीके से मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। स्कूल के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद भगत ने धन्यवाद ज्ञापन किया वहीं प्राचार्य निभा रानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।          विद्यालय के नामचीन कलाकारों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया और आगत विभूतियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सबों ने कलाकारों की कलाओं का लोहा माना और विद्यालय के हर क्षेत्र में मजबूत पकड़ की खूब तारीफ की। विद्यालय के विद्वान शिक्षक सोना जी, अभिषेक जी, अनुज जी विदुषी शिक्षिका रश्मि जी आदि ने समारोह को सफल बनाने में अग्रिम भूमिका निभाई। उत्सवी माहौल में समारोह संपन्न हो गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com