जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आत्मा शाषी परिषद की हुई बैठक

सहरसा:-आत्मा शाषी परिषद की बैठक जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में सम्पन्न हुआ, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु कार्य योजना की स्वीकृति दी गई, जिसमें किसानों को प्रशिक्षण हेतु IIHR बेंगलुरू,CIFA भुवनेश्वर में मछलीपालन के प्रशिक्षण के लिए तथा दिल्ली एवं पंतनगर में आयोजित किसान मेला में कृषि के नये आयामों को सीखने हेतु भेजा जाएगा।            साथ ही किसानों के फिल्ड पर किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा तथा किसान गोष्ठी भी कराया जाएगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई। B2(a) प्रशिक्षण (राज्य के बाहर):- भौतिक 400 एवं वित्तीय 8.00 लाख का लक्ष्य प्राप्त है। लक्ष्य की उपलब्धि हेतु 20-20 कृषकों का 05 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु IIHR (International Institute of Horticulture Research) बैंगलुरू, CIFA भुवनेश्वर एवं अन्य सरकारी संस्थान में प्रशिक्षण कराने का स्वीकृति अपेक्षित है। B11 कृषक वैज्ञानिक मिलन:- भौतिक 02 एवं वित्तीय 0.40 लाख का लक्ष्य प्राप्त है। लक्ष्य की उपलब्धि हेतु खरीफ मौसम में KVKअगवानपुर तथा रबी मौसम में जिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप आयोजन कराने की स्वीकृति अपेक्षित है। B12 किसान गोष्ठी:- भौतिक 10 एवं वित्तीय 1.50 लाख का लक्ष्य प्राप्त है। लक्ष्य की उपलब्धि हेतु प्रति प्रखण्ड-01 (खरीफ में कहरा, सत्तर कटैया, सौरबाजार, पतरघट एवं सिमरी बख्तियारपुर एवं रबी में सलखुआ, बनमा ईटहरी, सोनवर्षा, महिषी, नवहट्टा) में किसान गोष्ठी कराने की स्वीकृति अपेक्षित है।           B15 फार्म स्कूल:- भौतिक 10 एवं वित्तीय 2.541 का लक्ष्य प्राप्त है। लक्ष्य की उपलब्धि हेतु सभी प्रखण्डों में 01-01 मक्का, मोटे अनाज कलस्टर में किसान पाठशाला संचालित कराने की स्वीकृति अपेक्षित है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com