शाहनवाज हुसैन ने कुढ़नी उपचुनाव में कमल खिलने का किया दावा

अररिया:-भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा के जीत का दावा करते हुए वहां कमल खिलने की बात कही।उंन्होने कहा कि देश का माहौल भाजपामय है और देश के अधिकांश हिस्सों में कमल खिला हुआ है।अररिया में सांसद प्रदीप कुमार सिंह के माताजी के निधन ओर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ग्लोबल नेता करार दिया।उंन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रति विश्वास न केवल देशवासियों को है,बल्कि दुनिया को है।72 फिसदी रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व के मजूबत लीडरशिप में शामिल होने की बात उंन्होने कही।मौके पर उन्होंने बिहार सरकार पर भी प्रहार किया और कहा कि बिहार में 32 साल से जनता दल के पुराने परिवार वाले एक परिवार का राज है। केंद्र सरकार द्वारा सहयोग नहीं किए जाने की बात राज्य सरकार की ओर से किए जाने को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को पूरा सहयोग कर रही है, फलस्वरूप इस इलाके में तेजी से विकास के काम हो रहे हैं।उंन्होने एआइएमआइएम और उसके नेता ओबेद्दीन ओवेशी पर आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का काम करने की बात करते हुए भड़काऊ भाईजान के बातों और झांसों में नहीं आने की अपील की। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अररिया किशनगंज का इलाका पहले सबसे पिछड़ा इलाका था,लेकिन आज सबसे ज्यादा कनेक्टिविटी का पार्ट बन गया है।उंन्होने बिहार में उद्योग मंत्री के रूप में अपनी ओर से एक साल के दौरान किये गए कार्यों को लेकर बताया गया कि उनके द्वारा किशनगंज में लेदर पार्क सेशन किया गया था,जिस पर जल्द ही काम शुरू होगा।इसके अलावे अररिया के बॉर्डर इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित करने को चिन्हित किया गया था।एक साल के दौरान उन्होंने बिहार में उद्योग स्थापित करने के लिए अपनी ओर से सकारात्मक प्रयास करने की बात कही गयी।उंन्होने अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह की माताजी के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया।