नहीं करे डेंगू को नजरअंदाज, लक्षण दिखने पर कराएं जांच

सासाराम:- रोहतास जिले में डेंगू का प्रकोप अब धीरे-धीरे समाप्त होता दिखाई दे रहा है। पिछले 1 हफ्ते से जिले में एक भी डेंगू के नए मामले सामने नहीं आए हैं। हालांकि लोगों को यह भी सलाह दी जा रही है कि लगातार आ रही बुखार को नजरअंदाज ना करें, क्योंकि यह डेंगू का भी मामला हो सकता है। लगातार कुछ दिनों से आ रहे बुखार एवं बदन में दर्द की शिकायत होने पर तुरंत डेंगू की जांच करवाएं। वहीं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अभी भी सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच को जारी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि डेंगू लक्षण वाले मरीज मिले तो डेंगू जांच जरूर करवाएं ताकि समय रहते डेंगू बीमारी की पहचान हो जाए और समय पर उपचार भी हो पाए। लक्षणों को न करें नजरअंदाज-डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा भी समय-समय पर आम लोगों के लिए दिशा निर्देश निकाले जाते हैं,। जिसमें डेंगू बीमारी के लक्षण की जानकारी दी जाती है। निर्देश में बताया जाता है कि अचानक तेज बुखार का आना, सिर में आगे की ओर तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द , मांसपेशियों, बदन व जोड़ों में दर्द, स्वाद का पता ना चलना, भूख न लगना, छाती और ऊपरी अंगों पर खसरे जैसे दाने आना, चक्कर आना, उल्टी आना मुखयतः डेंगू के लक्षण हैं। यदि ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत ही सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच करने की सलाह दी जाती है। जिले में 35 डेंगू के मामले-विदित हो कि अगस्त से लेकर अक्टूबर महीने तक रोहतास जिले में जांच के दौरान लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे थे, जिनका एलिसा जांच के लिए सैंपल गया भेजा जाता है। एलिसा जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर डेंगू कंफर्म केस माना जाता है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. जेपी गौतम ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में जांच के दौरान पाए गए पाजिटिव मरीजों का सैंपल गया भेजा गया, जिसमें अब तक 35 लोगों में ही डेंगू होने की पुष्टि हुई है, जो इलाज के बाद स्वस्थ्य भी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी एक भी डेंगू का मरीज नहीं है और पिछले कई दिनों से डेंगू जांच में जीरो रिपोर्ट आ रहा है। बरती जा रही सावधानियां-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रोहतास जिले में अभी एक भी डेंगू का मामला नहीं है। ना ही जांच के दौरान सस्पेक्टेड केस सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में एक भी मामले नहीं होने के बावजूद भी सावधानी बरती जा रही है। लोगों को भी लगातार सलाह दी जा रही है कि बुखार एवं शरीर में दर्द हो तो डेंगू जांच जरूर करवाएं।