जयंती समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन

जमुई:-देश के नामी कवि हरिवंश राय बच्चन के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर दिनकर साहित्य मंच जमुई ने विद्या विहार मॉडर्न स्कूल के प्रशाल में जयंती समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिले के नामी – गिरामी और युवा कवियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बच्चन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अशेष श्रद्धांजलि अर्पित की। दिनकर साहित्य मंच के संयोजक सचिराज पद्माकर ने हरिवंश राय बच्चन को नमन करते हुए कहा कि देश उनके साहित्य के लिए योगदान को उन्हें हमेशा याद करेगा। उन्होंने उपस्थित कवियों और श्रोताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि साहित्य समाज को जोड़ने का काम करता है। इस मंच के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को साहित्य से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साहित्य प्रेमी इससे जुड़ें और इसके विकास में सहयोग करें ताकि बच्चन के सपनों को साकार किया जा सके। श्री पद्माकर ने चुनिंदा अवसरों पर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन किए जाने का ऐलान किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रोचक कवि सम्मेलन आरंभ हुआ। युवा कवि रवि मिश्रा , सनोज कुमार , प्रिंस राज आदि ने एक से बढ़कर एक रचनाओं को प्रस्तुत किया और अपने जोशीले तथा सधे हुए शब्दों से खूब वाह – वाही लूटी। कवि सम्मेलन को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय कवि विक्रम कुमार ने फौजी पर कविता सुनाकर सभी को भावुक कर दिया।
वहीं प्रख्यात वक्ता , जाने – माने उद्घोषक और कवि डॉ. निरंजन कुमार ने एक बहुत ही सुंदर हास्य कविता पढ़कर माहौल को खुशनुमा बना दिया और लोगों को पेट पकड़ कर हसने के लिए मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसिद्ध कवि , लेखक और आकाशवाणी के कलाकार रंजीत सिंह ने अपनी मधुर वाणी से बच्चन जी की ” मधुशाला ” समेत कई कविताओं को पढ़कर जहां उन्हें जीवंत बनाया वहीं इसे शिखर पर पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल सिंह , राजन कुमार , मनीष जी , पंकज जी , राकेश सिंह , साइकिल यात्रा एक विचार के प्रतिनिधि विवेक कुमार आदि ने महती भूमिका निभाई। विद्यालय के संचालक शिवराज जी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।