अभाविप ने नीट-यूजी परिणाम को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन

सहरसा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नीट-यूजी 2024 के आयोजन के दौरान गड़बड़ियां और परीक्षा परिणाम को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही पुतला भी फूंका। मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उत्तर बिहार के प्रांत विधि कार्य संयोजक ने कहा कि परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों से गड़बड़ियां सामने आई थी।            अलग-अलग स्थानों से सॉल्वर पकड़े गए थे। कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने में भी गड़बड़ी मिली थी। इससे स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थी। नीट परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से संदेह उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी-नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी चाहिए और इस पर कार्रवाई हो। एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को 14 जून को रिजल्ट जारी करना था, लेकिन रिजल्ट में किए गए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए 4 जून को ही रिजल्ट अनाउंस कर दिया गया। विभाग संयोजक गौरव ठाकुर ने कहा कि नीट एग्जाम बहुत ही उच्य स्तरीय एग्जाम है। मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह पैदा हो रहा है। नीट-यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आई थीं। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं। जिसका परीणाम गड़बड़ी के रूप में सामने आ रहा है। अभाविप के जिला सह संयोजक कृष्णकांत ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों की खुदकुशी का मामला बेहद दुखद है।

अभ्यर्थियों का भरोसा जीतने के लिए जरूरी है कि मामले में उचित कार्रवाई हैं। रिजल्ट में यह स्पष्ट है कि कुछ सेंटर पर आपत्तिजनक परिणाम आए हैं, जहां 720 में से 720 अंक छात्रों को मिले हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस परीक्षा परिणाम की सीबीआई से जांच चाहती है इस रिजल्ट के आधार पर एडमिशन न दिए जाएं। मगर मंत्री अंशु कुमार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट-यूजी 2024 की परीक्षा तथा परीक्षाफल में हुई अनियमितताओं तथा सुरक्षा खामियों, यथा कुछ छात्रों को अधिक ग्रेस अंक देकर उनको एआईआर 1 जैसी जैसी उच्च रैंक देना, पेपर लीक की घटनाएं एवं एक ही परीक्षा केंद्र से कई छात्रों को उच्चतम रैंक प्राप्त होना, आदि जैसी विषयों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंभीर चिंता व्यक्त करता है। इस तरह की सुनियोजित घटनाओं से एनटीए तथा इसके द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर आघात पहुंचा है और अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों के लिए अनावश्यक परेशानी की स्थिति उत्पन्न हुई है। हमारा मानना है कि कदाचार की यह घटना नौकरशाह की अक्षमता का प्रत्यक्ष परिणाम हैं।           विरोध प्रदर्शन में नगर सह मंत्री प्रियांशु सिंह, एसएनएसआरकेएस कॉलेज उपाध्यक्ष वरुण गुप्ता, कॉलेज मंत्री कृष्ण रजक, आरएम कॉलेज मंत्री रितेश, एमएटी कॉलेज अध्यक्ष सत्यम सागर, अंकित सिंह, बिट्टू, अभिज्ञान प्रताप, राजीव, प्रीति, अनन्या, आरोही गुप्ता, निकिता, आराध्या, यश, शिवा, प्रियांशु, प्रिंस, बाबुल, अविनाश, शुभम केसरी, नेहा, प्रगति, शांति सहित सैकड़ो छात्र और छात्रा उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com