रक्तदान एक सरल प्रक्रिया, यह किसी की जान बचाने में है मददगार:-सीएस

बक्सर:-विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को मनाया जाता है। इस वैश्विक आयोजन का उद्देश्य रक्तदान के महत्व और आपात स्थिति के दौरान सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस क्रम में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के रक्त कोषागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों को बताया कि इस वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस के 20 वर्ष पूरे हुए हैं, जिसके लिए इसकी 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।            इस वर्ष का थीम है ‘दान के उत्सव के 20 वर्ष रक्तदाताओं का धन्यवाद। जिसके तहत इस वर्ष के अभियान का उद्देश्य उन स्वैच्छिक रक्तदाताओं को मान्यता देना है, जिन्होंने दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को बचाने में मदद की है। सिविल सर्जन ने बताया कि रक्तदान एक सरल प्रक्रिया है जो किसी की जान बचाने में मदद कर सकती है। रक्तदान न केवल प्राप्तकर्ता के लिए सहायक है बल्कि यह दाता को कई स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्त अति आवश्यक होती है। कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पाता है। इसलिए कई बार सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे जिले के रक्त कोषागार में खून की कमी न हो सके। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं:-इस दौरान रक्त कोषागार के नोडल पदाधिकारी डॉ. राम कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान के महत्व को जन-जन समझें। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। यह दिन समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने का है। रक्तदान महादान है, इससे कई बेशकीमती जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। केवल मनुष्य का रक्त जरूरत पड़ने पर मनुष्य को दिया जा सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। रक्तदान करने से प्राप्त होने वाले रक्त को जरूरतमंद व्यक्ति को प्रदान करके उसे नई जिंदगी दी जा सकती है। उन्होंने जिले के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समाज हित के लिए रक्तदान करने की अपील की।

रक्तदान के लिए जरूरी:-
– वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए
– आपकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
– सर्दी, जुकाम, गले में खराश या कोई अन्य संक्रमण न हो
– हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 ग्राम/डीएल से कम न हो
– दान प्रक्रिया के दौरान रक्तचाप सामान्य होना चाहिए

ये नहीं कर सकते हैं रक्तदान:-
– गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं
– पिछले 6 महीनों में कोई टैटू या बॉडी पियर्सिंग करवाई है
– एचआईवी से ग्रसित मरीज
– नशीली दवाओं का इंजेक्शन लेने वाले
– दान से 48 घंटे पहले शराब का सेवन किया हो
– जिन लोगों ने पिछले छह महीनों में सर्जरी करवाई हो
– एक्टिव टीबी से पीड़ित मरीज

शिविर में 20 लोगों ने किया रक्तदान:-रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रेडक्रॉस के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का अयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय स्थित किला मैदान से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक प्रभातफेरी निकाली गई। उसके बाद विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच रक्तदान दिवस के महत्व के संबंध में चर्चा की गई। जिससे युवाओं को रक्तदान के महत्व की जानकारी हो और वो भविष्य में इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले के रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का अयोजन किया जाएगा। ताकि, जिले के दानवीरों की हौसलाअफजाई की जा सके। उन्होंने बताया की सदर अस्पताल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 20 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।                              मौके पर डॉ. राजेश सिंह, डीपीसी जावेद आबेदी, डीएमईओ अमित अंकुर, अस्पताल प्रबंधन दुष्यंत कुमार सिंह, मनीष कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार रौशन, राकेश कुमार सिंह, श्यामजी राय, संजय राय, लव कुमार पांडेय, सूरज कुमार राय, नीतू कुमारी, मोनी कुमारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com