सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट को अलग करने के लिए लगेगा यूनिट:- सीएस

सासाराम:- सासाराम सदर अस्पताल का ब्लड बैंक को और बेहतर बनाया जाएगा साथ ही इसमें और यूनिट भी बढ़ाई जाएगी। यह उक्त बातें शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस का अवसर पर जिला के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने रक्तदान शिविर के दौरान कहीं। विश्व रक्तदाता दिवस का अवसर पर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल का ब्लड बैंक प्रतिदिन कई लोगों की जिंदगियां बचा रहा है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक को और बेहतर बनाने की तैयारी चल रही है। ब्लड बैंक में कई अन्य यूनिट लगाने की भी तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लड के विभिन्न कंपोनेंट को अलग करने के लिए सेपरेटर मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे ब्लड से प्लेटलेट्स को भी अलग किया जा सके और आवश्यकता पड़े तो लोगों को प्लेटलेट्स भी मुहैया कराई जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से लोगों को नि: शुल्क ब्लड मुहैया कराया जाता है, और आने वाले समय में यहां से प्लेटलेट्स भी मुहैया कराने के लिए भी आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। आने वाले समय में सदर अस्पताल का ब्लड बैंक और बेहतर दिखाई देगा।           वही कार्यक्रम में मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक पीके कन्नौजिया एवं डीपीएम अजय कुमार ने भी लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने का अपील किया और बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कुछ समस्या नहीं होती है, बल्कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए और बेहतर होता है। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार के अलावा डीपीएम अजय कुमार, अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ पीके कनौजिया, ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर संध्या रंजन, एड्स विभाग के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक रितेश स्वरूप, योगेंद्र कुमार, ब्लड बैंक के डेटा ऑपरेटर सुमेंद्र पटेल, लैब टेक्नीशियन मनीषा कुमारी, चंदन कुमार, अजय कुमार राय, लक्ष्मी कुमारी के अलावा अन्य लोग माैजूद रहे। वही खबर लिखे जाने तक 14 लोग रक्तदान कर चुकें थे। रक्तदान करने के बाद सभी रक्तदाताओं के साथ साथ रक्तदान शिविर लगाने वाले समाजसेवी संस्थो सहित अन्य संस्थाओं को प्रशस्तिपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देखा सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक में ब्लड की है उपलब्धता:-ब्लड बैंक की प्रभारी डॉक्टर संध्या रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल का यह ब्लड बैंक विभिन्न परिस्थितियों में लोगों को ब्लड उपलब्ध कराती है। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया एवं एनीमिया पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क ब्लड उपलब्ध कराए जाते हैं जबकि अन्य आपातकालीन स्थिति में रिप्लेसमेंट के आधार पर ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है और इस वर्ष भी यह शिविर लगाया गया है। रक्तदान शिविर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आम लोग रक्तदान करते हैं। जनवरी 2024 से लेकर अबतक कुल सात रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया गया जिसमे 105 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया है। जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करने में मिलती है खुशी:-शिवसागर प्रखंड के सहुआ निवासी 31 वर्षीय रौशन कुमार ने बताया कि रक्तदान करने में खुशी मिलती है। उन्होंने बताया कि खास कर जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करने में उन्हें काफी खुशी महसूस होती है। उन्होंने बताया कि वह अब तक 33 बार रक्त का दान कर दिया है। रौशन कुमार को जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करने के लिए राज्य स्तर पर 4 बार सम्मानित भी किया जा चुका है, जबकि तीन बार जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके है। शुक्रवार को भी विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रभारी सिविल सर्जन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com