सास-बहू-बेटी सम्मेलन के जरिए लोगों को किया जा रहा परिवार नियोजन के प्रति जागरुक

पटना:-परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए कई नवीन प्रयोग किए जा रहे हैं। परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रति सामाजिक जागरुकता बढ़ाने के लिए राज्य में सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सास-बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन एएनएम और आशा कार्यकर्ता के सहयोग से सम्पन्न होता है। जिसमें योग्य दम्पतियों के सास-बहू की न्यूनतम 10 जोड़ियों को सम्मलित कर उन्हें स्वस्थ्य परिवार के प्रति जागरूक किया जाता है। राज्य में सास-बहू-बेटी सम्मेलन के जरिए खासकर ग्रामीण इलाकों में छोटा परिवार खुशहाल परिवार का संदेश दिया जा रहा है। कुल प्रजनन दर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाना काफी जरूरी है। इस दिशा में सास-बहू सम्मेलन कार्यक्रम खासकर ग्रामीण क्षेत्र में छोटा परिवार, खुशहाल परिवार का संदेश देने में सक्षम साबित हो रहा है। साथ ही सम्मलेन के माध्यम से ‘बच्चे दो ही अच्छे’ जैसे स्लोगन के जरिए सास-बहू को जागरूक किया जा रहा है और छोटा परिवार के महत्व की जानकारी दी जा रही है। राज्य के दस जिलों में चलाया जा रहा कार्यक्रम:-सी थ्री के द्वारा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से 10 जिलों के 77 प्रखंडों की 1018 ग्राम पंचायतों में सास बहू बेटी सम्मेलन के आयोजन में सहयोग दिया गया था। जिन जिलों में इस योजना की शुरुआत की गयी थी उनमें पटना, शेखपुरा, समस्तीपुर, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, नालंदा, नवादा, रोहतास, मधुबनी और मुजफ्फरपुर शामिल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत के 1018 मुखिया और अन्य ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम के तहत महिलाओं पर विशेष जोर देने के साथ स्वास्थ्य,परिवार नियोजन और सामाजिक स्थिति के क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जनप्रतिनिधि के नेतृत्व क्षमताओं को विकसित करने पर केंद्रित है। इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य मुखिया और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व सदस्यों को उनके गतिशील नेतृत्व के माध्यम से मिशन परिवार विकास से संबंधित जमीनी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और मजबूत करने में मदद करना है। योजना पर राज्य स्वास्थ्य समिति पर बनी है सहमति:-सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज (सी3) व राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त प्रयास से सामुदायिक स्तर पर सास-बहू-बेटी सम्मेलन संबंधित जिला स्वास्थ्य सोसायटी (डीएचएस) के साथ किया जा रहा है।          इस दौरान समुदायों, विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ों के साथ ही सास और ननदों को संगठित करने में सहायता प्रदान किया जा रहा है। वहीं डीएचएस द्वारा लक्षित प्रखंडों में सास-बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर समाज को जागरूक किया जा रहा है। नालंदा, रोहतास, पटना, समस्तीपुर, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा और शेखपुरा में कुल 387 ऐसे आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित किए गए, जिनमें मुखिया और अन्य पीआरआई नेता शामिल थे। इन आयोजनों ने परिवार नियोजन और आधुनिक गर्भनिरोधक तरीकों के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जिला स्तर पर आयोजित होने वाले गतिविधियां:
* सारथी रथ आंदोलन में समर्थन
* साइकिल रैली
* जिला और पीएचसी पर अभिसरण बैठकें
* जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला
* सास बहू बेटी सम्मेलन की शुरुआत
सामुदायिक स्तर की गतिविधियां:-
. सामुदायिक स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन
* सास बहू बेटी सम्मेलन के आयोजन में सहयोग
* आशा की अनुपस्थिति में योग्य दम्पत्तियों को संगठित करने में सहायता
* नई पहल किट के वितरण में सहयोग
* किशोरी बैठकें
* माताओं की बैठक
* परिवार नियोजन पर जागरूकता रैली
* एफपी वली मेहंदी
* परिवार नियोजन पर मुखिया/सरपंच का उन्मुखीकरण
* विशेष ग्राम सभा एवं वार्ड सभा का आयोजन
इस अवसर पर सी थ्री के राज्य प्रमुख, प्रकाश रंजन ने बताया कि सास बहू बेटी सम्मेलन समुदायों को परिवार नियोजन के ऊपर जागरूक करने का बेहतरीन प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से योग्य दंपत्तियों के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी परिवार नियोजन की महत्ता समझाने में मदद मिलती है जिससे वे नव दंपत्तियों के परिवार नियोजन साधन उपलब्धता एवम निर्णय में सहभागी की भूमिका निभाते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com