मृतक के परिजन से मिली लोजपा नेत्री
सहरसा:-नगर पंचायत सोनवर्षा क्षेत्र के सोहा, सोनवर्षा राज सहित देहद, मैना, रसलपूर कई गांव में विगत एक माह से कई लोगों के असमायिक मौत की घटना के बाद सोमवार को लोजपा नेत्री सह लोजपा (रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता पासवान ने शोककुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया। सोहा गांव के युवक कुक्कू सिंह, समाजसेवी ललन सिंह, सोनवर्षा राज व देहद में सर्पदंश से एक महिला व युवक की असमायिक निधन हो गया था। घटना की सुचना पर लोजपा नेत्री ने सभी शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट किया। मौके पर सत्यनारायण पासवन, पवन यादव, मुकेश साह, विमल यादव मौजूद थे।