आयुष्मान कार्ड निर्माण के नाम पर पैसों की उगाही करने वालों पर दर्ज करें प्राथमिकी:- डीएम

सहरसा:-जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर में कार्यों में अभिरूचि न लेने वाले बीएलई पर कार्रवाई करने हेतु रूपेश रंजन जिला प्रबंधक एवं त्रम्बकेश्वर दुबे जिला समन्वयक बसुधा केन्द्र सहरसा को निदेशित किया गया। आनन्द कुमार, सीएससी ऑपरेटर बनगाँव द्वारा जन वितरण प्रणाली केन्द्र पर आयुष्मान कार्ड न बनाकर अपने सीएससी केन्द्र पर कार्ड बनाने एवं इस एवज में लाभुकों से राशि की माँग करने हेतु उनका सीएससी आईडी निष्क्रिय करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निदेश दिया। साथ हीं विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अनुमंडल स्तर व जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन समीक्षा में कुछ बीएलई के असहयोगात्मक व भ्रष्ट आचरण की मंशा से कार्य करने के विषय में बताया गया एवं कार्य नहीं करने वाले बीएलई की सूची उपलब्ध कराते हुए उनपर कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। परन्तु बार-बार लिखित व मौखिक रूप से स्मारित करने के बावजूद भी श्री रंजन एवं श्री दुबे द्वारा कार्यों में अभिरूचि न लेने वाले सभी बीएलई पर न ही कार्रवाई की गई और न हीं लाभुकों से राशि की माँग करने वाले बीएलई पर प्राथमिकी दर्ज की गई। विदित हो कि भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सहरसा द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, सत्तरकटैया, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, कहरा द्वारा जिला प्रशासन के व्हाटसएप्प ग्रुप पर भी दंडात्मक कार्रवाई हेतु अनुरोध किया गया है। श्री रंजन एवं श्री दुबे द्वारा उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना की जाती रही है, साथ ही यह इनके कार्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व भारत सरकार तथा बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को विफल करने के कार्य को दर्शाता है। इनके इस कृत्य से यह स्पष्ट है कि बीएलई के द्वारा की जा रही लापरवाही एवं पैसे की उगाही में इनकी भी संलिप्तता है व वर्तमान तक संरक्षण दिया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर में कार्यों में पैसों की उगाही करने वाले बीएलई व कार्यों में अभिरूचि नहीं लेने वाले बीएलई पर कार्रवाई नहीं करने एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के एवज में लाभुकों से राशि की उगाही कार्य में सहभागिता के आरोप में लोक सेवकों रूपेश रंजन जिला प्रबंधक, त्रम्बकेश्वर दूबे, जिला समन्वयक वसुधा केन्द्र सहरसा एवं आनन्द कुमार बीएलई बनगाँव के उपर नामजद सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत थानाध्यक्ष सदर को प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी प्रति उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com