अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जमुई:-सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रशाल में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।    न्यायिक दंडाधिकारी अहसन राशिद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि दुनिया में नशीली दवाओं का सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार इस पर चिंता भी जाहिर कर रही है फिर भी इसे कंट्रोल नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से लोगों की जिंदगी पर खतरा पैदा होने के साथ ही अपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस हर साल 26 जून को मनाया जाता है। इस दिन लोगों को ड्रग्स और तस्करी से संबंधित मामलों की जानकारी दी जाती है और इससे बचने के उपाय सुझाए जाते हैं। देश और दुनिया में नशीली दवाओं का सेवन चिंता का विषय है क्योंकि अब यह स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों तक पहुंच चुका है। इसका असर जमुई में भी देखने को मिल रहा है। आए दिन पुलिस की ओर से ड्रग्स माफियों को पकड़ा जा रहा है फिर भी प्रदेश के युवाओं को नशे से छुटकारा नहीं मिल रहा है। हालात यह हो गया है कि बच्चे भी नशे की तरफ आकर्षित होने लगे हैं। इससे आने वाली पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगा है। इन सबको देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 1987 में एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें समाज को नशा मुक्त करने की बात कही गई। उसके बाद इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया और 26 जून 1987 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया गया। इसके बाद प्रत्येक साल 26 जून को यह दिवस मनाया जाने लगा।न्यायिक दंडाधिकारी अहसन राशिद ने बताया कि वर्तमान समाज में नशे की लत ना केवल पुरुषों और महिलाओं में बल्कि बच्चों में भी पाई जा रही है। फैक्ट्री या दिहाड़ी पर काम करने वाले किशोर ज्यादातर नशे के शिकार हो रहे हैं। नशा करने के कई कारण हो सकते हैं।          चाहे वह हर चीज के अनुभव करने की इच्छा हो या फिर पारवारिक और सामाजिक माहौल हो। किशोर की जिज्ञासु प्रवृति, हर चीज को अनुभव करने की इच्छा, पारवारिक एवं सामाजिक माहौल, व्यवहार संबंधी परेशानी, बाल्यकाल में शारीरिक तथा भावनात्मक या यौन दुर्व्यवहार, वे बच्चे जो ड्रग्स की अवैध सप्लाई में ड्रग माफिया की ओर से इस्तमाल किए जाते हैं इसका ज्यादा शिकार हो रहे हैं। नशे के दुष्प्रभाव से बच्चों का जीवन खतरे में पड़ रहा है। इसके सेवन से मस्तिष्क में डोपामाइन का स्तर बढ़ता है और संरचना में परिवर्तन होता है, जिससे भविष्य में नशे की लत को बढ़ावा मिलता है। नशे से मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक, सोचने समझने की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। एकाग्रता, स्मृति, व्यक्तित्व और व्यवहार में समस्या आती है। इसके लत से शैक्षिक पतन होता है। पारिवारिक और सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन लाकर हम इस पर अंकुश लगा सकते हैं। परिवार में बड़े स्वयं नशे की लत को छोड़ उदाहरण बनें। बच्चों की संगति और उनके मित्रों की जानकारी रखें। माता-पिता और बच्चों के बीच मुक्त संवाद होना चाहिए। अगर बच्चा नशा का शिकार हो गया है तो विशेषज्ञ की मदद लेने में संकोच ना करें। उन्होंने बच्चों को नशा से होने वाली हानि को बताते हुए इसके दुष्प्रवाह पर विस्तार से प्रकाश डाला और इससे दूर रहने का संदेश दिया।निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने मौके पर कहा कि अच्छा संवाद, नशे के दुरुपयोग और इसके बुरे प्रभाव के बारे में बात करना और माता-पिता की ओर से नशा ना लेने का अच्छा उदाहरण स्थापित करने से हमें इस समस्या से लड़ने में मदद मिल सकती है। अगर माता-पिता चाहें तो अपने बच्चों के साथ बात करके उन्हें नशे के बारे में बता सकते हैं। इससे बच्चे नशे की राह को छोड़ सकेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी अहसन राशिद के प्रति आभार जताया।          सचिव कुसुम सिन्हा, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, उप प्राचार्य शिवांगी शरण, सिमांतनी जाना हाजरा, प्रेमलता, रंजना कुमारी, पॉली कुमारी, ज्ञानेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, सुबोध कुमार सिंह, अनिल सिन्हा, गौरी शंकर तांती आदि विद्वत जनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और नशा मुक्ति के लिए जन-जन को प्रेरित किए जाने की बात कही। इस अवसर पर पाठशाला के पुत्र और पुत्री बड़ी संख्या में उपस्थित थे। निदेशक डॉ. सिन्हा ने कार्यक्रम के अंत में ऑक्सफोर्ड जूनियर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के बीच बैग का वितरण किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य शिवांगी शरण ने इस कार्य में यथोचित सहयोग दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com