मतदाता जागरूकता के लिए PWD मतदाता द्वारा ट्राईसाईकिल रैली का आयोजन

सतर्क मतदाता, सशक्त लोकतंत्र !” का संदेश लेकर निकली पदयात्रा
सहरसा:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए समाहरणालय, सहरसा में विशेष स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया।           इस अभियान का उद्देश्य नव मतदाताओं सहित आम नागरिकों को रचनात्मक एवं सहभागितापूर्ण गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे दो महत्वपूर्ण विषयों को समन्वित को संबंधित ग्रूप में जन-जागरूकता को व्यापक रूप देने के उद्देश्य से जिससे नागरिकों में लोकतांत्रिक सहभागिता तथा पर्यावरणीय उत्तरदायित्व प्रोत्साहित किया गया। इसके अनुरूप स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु PwD मतदाता द्वारा ट्राईसाईकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें बहुतो संख्या में PWD मतदाता ने भाग लिया। रैली समाहरणालय परिसर से निकलते हुए शहर के मुख्य बाजार के विभिन्न चौक-चौड़ाहों से होते हुए निकाली गयी। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कार्यकम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य अर्हता प्राप्त मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने और नए मतदाताओं, महिला मतदाताओं, युवाओं, दिव्याग्जनों एवं सभी वर्गों के मतदाताओं को आगामी चुनावों में अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से भी जोड़ना था। PwD मतदाता द्वारा ट्राईसाईकिल रैली को संजय कुमार निराला, उप विकास आयुक्त, सहरसा (वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग), वैभव कुमार, निदेशक, DRDA, सहरसा (नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग एवं अन्य अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के दौरान PWD मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर और नारे लेकर चल रहे थे। सैकड़ों प्रतिभागी ‘वोट के लिए समय निकले, अपनी जिम्मेदारी कभी न टालें, ‘चुनाव नहीं मतदान करें, नए भारत का निर्माण करें’, अपने वोट का अधिकार जानें, देश को सशक्त बनाएं’, ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘वोट देना है सबकी जिम्मेदारी, निभाएं इसमें अपनी भागीदारी’ और मतदान हमारा अधिकार, कर्तव्य और जिम्मेदारी’ जैसे नारों के साथ शहर की सड़कों पर निकले, जिससे पूरे वातावरण में लोकतांत्रिक जागरूकता की भावना प्रबल हुई।           रैली का समापन विकास भवन, सहरसा पर हुआ, जहाँ अधिकारियों ने प्रतिभागियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया। वैभव कुमार, नोडल पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि “हमारा उद्देश्य हर नागरिक को उनके मतदान अधिकार के प्रति जागरूक करना है। इस पदयात्रा के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हर एक वोट का महत्व है और यह लोकतंत्र की मजबूत नींव है।” इस आयोजन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण से जोड़ना ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में लोकतंत्र की मजबूती में सहभागी बन सके। इस अवसर पर समाहरणालय एवं स्वीप कोषांग के अभिषेक, चन्द्रभाल शूलपाणि, किशोर कुमार झा, आशीष कुमार चंदन, प्रिंस गौरव आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com