सिंहेश्वर मंदिर में रक्षक ही बन बैठे हैं भक्षक, चारों तरफ मची है लूट

बाबा को चढ़ावा से प्राप्त होने वाली राशि का सदुपयोग कम बंदरबांट हो रहा अधिक

सोशल मीडिया पर सिंहेश्वर मंदिर से रुपया गायब होने का वायरल वीडियो बड़े घोटाले का संकेत

मधेपुरा:-विगत कुछ सप्ताह से लगातार सिंहेश्वर मंदिर के कोषागार में लाखों की हेराफेरी और खजाने में गोलमाल आदि की खबरों पर वाम युवा संगठन एआईवाईएफ ने संज्ञान लिया है और इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौर ने बिहार के मुख्यमंत्री और बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष को पत्र लिख मंदिर के प्रति आस्था रखने वालों की भावनाओं को आहत करने वाली घटना बताया है। दोनों को लिखे पत्र में राठौर ने कहा है कि बिहार के सबसे बड़ी मंदिरों में से एक एवं सदैव से मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष की आस्था के केंद्र रहे सिंहेश्वर मंदिर में लूट का मुख्य केंद्र चढ़ावे की राशि है। सिंहेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते मन्नतें पूरी होने पर नगद के साथ साथ सोने और चांदी के आभूषण चढ़ाते हैं। वर्तमान परिदृश्य में चढ़ावे से प्राप्त रुपये और सोने चांदी का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर के खजाने रूम में 50 वर्षो से जमा सोना चांदी की तिजोरी की चाभी का गायब हो जाती है। डेढ़ दशक के बाद चाभी नहीं मिलने पर जब खजाना रूम का ताला टूटता है तो चांदी के अनुपात में सोना नाम मात्र मिलना बड़े स्तर पर गड़बड़ी का संकेत है। राठौर ने कहा कि विगत कुछ महीनों से सिंहेश्वर मंदिर में व्याप्त भ्रष्टाचार की खबरें सभी दैनिक अखबारो की स्थानीय व मुख्य पृष्ठ पर सुर्खियां बटोर रही है। जिसमें मंदिर में चढ़ावे के 80 लाख़ रुपये की हेराफेरी सर्वाधिक चर्चित बना हुआ है। मंदिर के दानपेटी में बड़े स्तर पर घोटाला की चर्चा जोड़ों पर है। इसका साक्ष्य यह है कि विगत विगत पांच वर्षों में दानपेटी से मंदिर को प्राप्त होने वाली आय में कई वृद्धि नही हुई है। जबकि हर साल शिवरात्रि और सावन में श्रद्धालुओं का रिकार्ड सिंहेश्वर में टूट रहा है। न्यास के अधिकारी को यह देखना होगा की श्रद्धालू के अनुपात में चढाबे कई राशि मे वृद्धि क्यों नहीं हो रही है। कहीं ऐसा तो नहीं मंदिर से चढ़ावे की राशि गायब हो रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही मंदिर की कई वीडियो इस बात को प्रमाणित करती है।                  चढ़ावे की आधे से अधिक राशि हो जाती है गायब:-वहीं राठौर ने पत्र में उल्लेख किया है कि सिंहेश्वरनाथ मंदिर में भोलेनाथ के शिवलिंग के ऊपर से एवं दानपेटी की गिनती से रुपया गायब होने का अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें गिनती के समय रुपया का बाल्टी लेकर एक व्यक्ति का बाहर निकलना, शिवलिंग पर से रुपया उठा कर दानपेटी के बजाय मुट्ठी में रखने जैसे फुटेज शामिल है। जबकि नियम के अनुसार गिनती के समय बाल्टी क्या जल का लोटा भी वहां कोई नही रख सकता है और ना ही उठा सकता है। इसके बावजूद गिनती स्थल से बाल्टी लेकर जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रही है। लोग खुले तौर पर कह रहे कि चढ़ावे की आधे से अधिक राशि की हेरफेर होती है। जिसमें सबसे बड़ी भागीदारी अंदर के लोगों की ही होती है। मंदिर में चढ़ावे की राशि का गायब होना व्याप्त गड़बड़ी को दर्शाता है। यह वीडियो सिंहेश्वर मंदिर में हर जगह मची लूट की कहानी को बयां कर रहा है। मंदिर की आय के आडिट एवम उच्च स्तरीय जांच की मांग:-जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौर ने लिखे पत्र में करबद्ध निवेदन किया है कि बिहार की धार्मिक आस्था के अहम हिस्सा सिंहेश्वर मंदिर की अति चिंतनीय व्याप्त अराजकता, भ्रष्टाचार, खजाने में हो रही लूटपाट, गबन मामले में अपने स्तर से त्वरित संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर उच्च स्तरीय जांच एसआईटी तथा आर्थिक अपराध इकाई पटना से करा दोषियों पर कारवाई सुनिश्चित किया जाए। जिससे सिंहेश्वर मंदिर के भक्तों की आस्था पर लगातार हो रहे चोट पर विराम लगे साथ ही आय का आडिट भी कराया जाए जो वर्षों से नहीं हुआ। जबकि इससे पहले सिंहेश्वरनाथ मंदिर में दानपेटी की गिनती के समय एक वीडियो वायरल होने पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के एक सदस्य को समिति से निष्कासित कर दिया था। उक्त वीडियो में केवल वह सदस्य एक नोट निकाल रहा था। इसके बाद तमाम साक्ष्य के बावजूद दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं होना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com