जिला पुलिस द्वारा लगातार तीसरी बार मिनी गण फैक्ट्री का सफल उद्भेदन

निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
सहरसा:-सहरसा अब अवैध हथियार निर्माण कार्य के लिए मुंगेर जिला की राह पर चल पड़ा है। यहां लगातार अत्याधुनिक हथियारों का कारखाना खुल रहा है। कई अवैध कारखाना संचालित हो रहे हैं। हालांकि पुलिस भी सजग और सतर्क है। उनके द्वारा लगातार अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन भी किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा अवैध हथियार के विरूद्ध निरंतर अभियान जारी है। इसी क्रम में सहरसा जिला द्वारा लगातार तीसरी बार मिनीगण फैक्ट्री का सफल उद्भेदन किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बीते 27 जून को बसनही थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बसनही थानान्तर्गत ग्राम-गड़ेरी टोला में मो. नशरूल पिता स्व. मो. बौकु अपने घर पर अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है। वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए थानाध्यक्ष बसनही व अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ ग्राम-गड़ी टोला में मो. नशरूल के घर पहुंचे तथा उसके घर का घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।           साथ ही पूर्ण निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने वाला औजार के साथ तीन अभियुक्त को गिरफतार किया गया। इस संबंध में बसनही थाना कांड संख्या 122/24 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई। उक्त गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। छापामारी के दौरान एक ड्रिल मशीन, तीन देशी कट्टा का लोहे का अर्धनिर्मित बॉडी, चार लोहे का अर्थनिर्मित बैरल, दो वैस मशीन, एक जिन्दा कारतूस, एक कट्टा का लॉक, तीन कट्टा का घोड़ा, तीन कट्टा का ट्रिगर, छह कट्टा का घोड़ा का स्पींग, तीन कट्टा का चॉद, चार कट्टा का हेमर, दो कट्टा का लॉक स्पींग, चार कट्टा के बॉड़ी का चदरा, चार लॉक का चदरा, एक कट्टा के बॉड़ी के बैठी, एक कट्टा के बॉड़ी का फेम, एक रेलवे का लोहे का टुकड़ा, एक ब्लेड सहित आरी, पांच आरी ब्लेड, सात रेती, एक हेण्डल, दस छेनी, बीस ड्रील मशीन, एक पिलास, एक रिंच, एक हथौड़ी, दो बैस का हेण्डल एवं एक लोहे का रड़ बरामद किया गया। इस दौरान मो. नशरूल, पिता स्व. मो. बौकु, साकिन गड़ेरी टोला, वार्ड नम्बर-07 थाना बसनही, मो. सलीम, पिता अब्दुल हक, साकिन मिर्जापुर वर्धा, थाना-मुफस्सिल, जिला मुंगेर एवं पप्पु यादव, पिता स्व. मोलन यादव, साकिन मेपिलपहार तौफिर, थाना-मुफस्सिल, जिला मुंगेर को गिरफ्तार किया गया। इस छापामारी टीम में बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पुलिस अवर निरीक्षक रामव्रत प्रसाद, अमरेश कुमार, ज्योति कुमारी एवं बसनही थाना पुलिस मौजूद थे। ज्ञात हो कि पतरघट थाना क्षेत्र में पूर्व में की गई छापामारी के दौरान दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था। साथ ही मौके से ही दो आरोपी अपराधी की गिरफ्तारी हुई थी। गन फैक्ट्री में तैयार हो रहे दर्जनों अवैध अर्धनिर्मित हथियार की भी बरामदगी हुई थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com