जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्व संबंधित कार्यो की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई

सहरसा:-जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्व संबंधित कार्यो की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा-निर्देश दिये गये। ऑनलाइन दाखिल खारिज की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि बनमा ईटहरी, कहरा, महिषी, नवहट्टा, पतरघट, सलखुआ सहित अन्य अंचलों में ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलें विभिन्न स्तरों पर लंबित हेै जिनको सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। विभिन्न अवसरों पर आयोजित बैठको में दिये गये निर्देशों के अनुरूप ऑनलाइन दाखिल खारिज मामलों के निष्पादन में कुछ अंचल यथा सोैर बाजार, कहरा, सिमरी बख्तियारपुर आदि में संतोषजनक प्रगति परिलक्षित हुई हेै निर्देश दिया गया कि लंबित मामलों को ओर घटाने हेतु ठोस प्रयास की जाय। सभी अंचलोें को पूर्व के बैठको में दिये गये निर्देश के अनुरूप निर्धारित संख्या में वासगीत पर्चा के वितरण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। सभी अंचलाधिकारीयों को प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु बैठक अनिर्वाय रूप से आयोजित करने, प्राप्त शिकायत के नियमानुकूल निष्पादन एवं बैठक संबंधित कारवाई अपलोड करने का निर्देश दिया गया हेै।           जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारीयों को अंचल अंतर्गत अवैध रूप से संचालित अल्ट्रांसाउंड सेंटर निजी क्लिनिक के विरूद्ध छापामारी अभियान संचालन का निर्देश दिया है। बैठक में तटबंधों की वर्त्तमान स्थिति के संबंध में गहन समीक्षा की गई सभी अंचलाधिकारीयों को तटबंधों के सतत पर्यवेक्षण एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया हेै। सभी अंचलाधिकारीयों को राजस्व से संबंधित कार्यो के नियमित समीक्षा एवं ससमय निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा की गई समीक्षा क्रम में पाया गया कि कुछ अंचलोें यथा कहरा, सत्तरकटैया, नवहट्टा, सोनवर्षा, सौरबाजार, महिषी आदि से संबंघित कुछ पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता संबंधित प्रतिवेदन अप्राप्त है। निर्देश दिया गया कि स्थल निरीक्षण पश्चात तत्संबंधित प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराया जाय। बैठक में अपर समाहर्त्ता ज्योति कुमार, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन सहित अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com