जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

सहरसा:-समाहर्त्ता वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न की गई, जिसमें जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स में सभी सदस्यों ने भाग लिया। उक्त बैठक में सहायक निदेशक, खान एवं भूतत्व सहरसा द्वारा बताया गया कि सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि सहरसा जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारारू0-2396.63 लाख का समाहरण लक्ष्य निर्धारण किया गया है, जिसमें दिनांक-24.03.2025 तक कुल 2119.52 लाख की वसूली की जा चुकी है।          समाहर्ता द्वारा विभाग से प्राप्त लक्ष्य की वसूली नहींहोने पर खेद व्यक्त किया गया। समाहर्ता द्वारा सहायक निदेशक को निदेश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के समाप्ति से पूर्व निश्चित रूप से विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा लक्ष्य को बढाकर 34 करोड़ 10 लाख कर दिया गयाहै जिसके विरूद्ध में अब तक कुल रू0-2119.52 लाख की वसूली की जा चुकी है। समाहर्ता द्वारा सभीकार्यपालक अभियंताओं को निदेश दिया गया कि नियमानुसार स्वामिस्व एवं मालिकाना फीस की कटौतीकर अविलंब खनन शीर्ष में जमा करायेंगें एवं जमा करायें गये राशि का प्रतिवेदन तुरंत जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। समाहर्त्ता द्वारा पंचायती राज विभाग अंतर्गत पंद्रहवी केंद्रीय वित्त आयोग एवं षष्टम राज्य वित्तआयोग अंतर्गत योजनाओं में कटौती की गई खनन स्वामिस्व एवं मालिकाना फीस की राशि की समीक्षाकी गई, समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पंचायत समिति में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 13.26 करोड़ एवं ग्राम पंचायत द्वारा 58.96 करोड़ दिनांक-22.03.2025 तक राशि व्यय किया गया है जब कि व्यय किये गये राशि के अनुरूप खनन स्वामिस्व एवं मालिकाना फीस की राशि जमा नहीं की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 17.57 लाख, कहरा द्वारा 7.20 लाख, नौहट्टा द्वारा 1.27 लाख, कटैया द्वारा 3.38 लाख, सोनवर्षा द्वारा 3.38 लाख एवं सलखुआ द्वारा 2.09 लाख का प्रतिवेदन उपलब्धकराया गया है तथा शेष प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदनउपलब्ध नहीं कराया गया है। जिस पर समाहर्ता द्वारा खेद प्रकट करते हुए सभी शेष प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को 31 मार्च 2025 से पूर्व प्रतिवेदन जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। समाहर्त्ता द्वारा सहायक निदेशक को निदेश दिया गया कि वरीय कोषागार पदाधिकारी, सहरसा से सभी कार्य विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में सभी योजनाओं में व्यय की गई राषि से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करेंगें। समाहर्त्ता द्वारा सहायक निदेशक को निदेश दिया गया कि निलाम-पत्र पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सभी बकायेदारों के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई यथा-नोटिश, , ] D/W, B/W निर्गत कराने कानिदेश दिया गया। साथ ही बिना सीटीओ प्राप्त किये ईंट भट्ठो का संचालन अविलंब बंद कराने काभी निदेश दिया गया।          समाहर्त्ता द्वारा सहायक निदेशक एवं खान निरीक्षक को निदेश दिया गया शेष संचालित ईंट भटठो का खनन स्वामिस्व की वसूली 31 मार्च 2025 से पूर्व निश्चित रूप से सुनिश्चित करे तथा खनन स्वामिस्व का भुगतान नहीं होने पर संबंधित चिमनी धारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर खनन स्वामिस्व की वसूली हेतु नीलाम पत्र मुकदमा दायर करने का निदेश दिया गया। समाहर्त्ता द्वारा सहायक निदेशक, को बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंताओं से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com