डीएम ने श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक

जमुई:-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के आयोजन को लेकर शुरू हुई कवायद के बाद देश भर के शिवभक्तों के चेहरे पर मुस्कान तैरने लगी है। इस बाबत जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में श्रवणी मेला 2024 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आहूत किया और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिए।            उन्होंने सावन के महीने में लगने वाले विश्व के सबसे अधिक दिनों तक चलने वाले इस आध्यत्मिक मेले के दौरान उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की हुजूम को देखते हुए तमाम सुविधाओं की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि श्रावणी मेला को सुगम बनाना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस राजकीय मेले में देश-विदेश के भक्तों का हुजूम बाबाधाम आने की बात बताते हुए कहा कि इन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है। श्री कुमार ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए सजग और सचेत रहने का निर्देश देते हुए कहा कि देवतुल्य भक्त जमुई जिला की सीमा से अच्छी अनुभूति लेकर गंतव्य की ओर प्रस्थान करें यही उनकी अभिलाषा है। जिलाधिकारी ने बैठक के दरम्यान एनाउंसमेंट प्रणाली, नियंत्रण कक्ष, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य, बिजली, रोशनी, स्वच्छता, कांवरियों के ठहराव के लिए आश्रय स्थल, वाहनों का पड़ाव स्थल, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा, सूचना केंद्र, अन्य कार्यों के लिए टैंकर में पानी का प्रबंध आदि की विस्तार से समीक्षा की और इससे सम्बंधित प्रतिवेदन समाहर्त्ता कार्यालय को यथाशीघ्र समर्पित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को श्रावणी मेला की तैयारी में जुट जाने का निर्देश देते हुए कहा कि मेले में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसका अग्रिम इंतजाम करें। डीएम ने कांवरियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए कोर्डिनेशन टीम के गठन किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है। बटिया घाटी और लक्ष्मीपुर जंगल में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। गस्ती गाड़ी भ्रमणशील रहेंगे। अवांछित हरकतों पर पैनी नजर रहेगी। बदमाश, मनबढू समेत अन्य असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सड़क जाम न हो, इसके लिए भी समुचित कदम उठाए जाएंगे। एसपी ने श्रावणी मेला को सफल बनाने के लिए आमजनों से यथोचित सहयोग की अपील की। अपर समाहर्त्ता सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी सुमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन समेत अधिकांश बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।           सर्वविदित है कि इस वर्ष श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है। इसका समापन 19 अगस्त को निर्धारित है। जमुई के रास्ते हजारों भक्त गंगा स्नान के लिए सुलतानगंज और जलार्पण के लिए वैद्यनाथ धाम जाते हैं। इन तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन सक्रिय नजर आने लगा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com