दस्त की रोकथाम अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

सहरसा:-सदर अस्पताल के प्रांगण में दस्त की रोकथाम अभियान (स्टॉप डायरिया कैंपेन) जो 23 जुलाई से 22 सितंबर 2024 तक चलाया जाएगा जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी वैभव चौधरी के द्वारा किया गया।           जिसमें सिविल सर्जन डॉ. केके मिश्रा, एसीएमओ डॉ. रविंद्र मोहन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसपी विश्वास, डीपीओ आईसीडीएस पुष्पा कुमारी, डीपीएम विनय कुमार रंजन, डीसीएम राहुल किशोर, पीओ यूएनडीपी प्रियरंजन झा, एसएमसी यूनिसेफ बंटेश नारायण मेहता, एसएम ओडब्ल्यूएचओ डॉ. शुभम, भीसीसीएम मुमताज खालिद, एसपीएम पिरामल नसरीन बानो, अस्पताल प्रबंधक शिल्पी कुमारी, सीए दिनेश कुमार दिनकर, प्रमोद कुमार, बीएमसी धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।           इस अभियान के दौरान जिला अंतर्गत जन्म से 5 वर्ष के लक्षण बच्चे 367515 को घर-घर आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवं पेड मोबिलाइज के द्वारा प्रत्येक परिवार में जन्म से 5 वर्ष के सभी बच्चों को एक-एक पैकेट ओआरएस दिया जाना है एवं जिस परिवार में अगर कोई बच्चा डायरिया से ग्रसित है उसे जिंक का टैबलेट भी दिया जाएगा। यह अभियान 23 जुलाई से 22 सितंबर 2024 तक चलाया जाएगा इसके लिए कुल 441965 ओआरएस का पैकेट एवं 417189 जिंक का टेबलेट सभी प्रखंड को मुहैया कराया गया है।           इस अभियान के दौरान कल 191 ओआरएस जिंक कॉर्नर लगाया जाएगा। वीएचएसएनडी नियमित टीकाकरण के तहत सभी सत्रों पर ओआरएस का डेमोंसट्रेशन किया जाएगा एवं लोगों को जागरूक किया जाएगा साफ सफाई के बारे में विशेष रूप से बताया जाएगा इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रचार प्रसार की सामग्री दी गई है जिसमें विभिन्न प्रकार के पोस्टर्स दिए गए हैं साथ में सभी विद्यालयों में प्रार्थना के पूर्व सभी बच्चों को हाथ की सफाई के बारे में विस्तृत रूप से शिक्षक के द्वारा बताया जाएगा।          इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर से प्रचार वाहन जो जिला पदाधिकारी के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन शहरी क्षेत्र एवं सभी ग्रामीण प्रखंड में जाकर प्रचार करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com