जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात निश्चय अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई

सहरसा:-जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में सात निश्चय अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा-निर्देश दिये गये।           विकसित बिहार के सात निश्चय अंतर्गत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “आर्थिक हल, युवाओं को बल” अंतर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा संचालित योजना यथा बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। उच्च शिक्षा हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार पात्र लाभुको को अत्यंत कम ब्याज दर पर चार लाख तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्रियान्वित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वर्तमान वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 195 आवेदन स्वीकृत किए गए है। 20 से 25 वर्ष के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार विद्यार्थी जो रोजगार तलाशने हेतु प्रयासरत है, को दो वर्षो तक आर्थिक सहायता के तौर पर 24000 (प्रतिमाह एक हजार के दर से) दिए जाने का प्रावधान मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में उक्त योजना अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों की संख्या 253 है। कुशल युवा कार्यक्रम जिसके पात्र विद्यार्थियों को विहित प्रावधानों अंतर्गत भाषा संवाद, व्यवहार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर कौशल का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की वर्तमान वित्तीय वर्ष के जुलाई माह निर्धारित लक्ष्य दस हजार के विरुद्ध उपलब्धि लगभग तीन हजार दो सौ है। समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रबंधक, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र को ठोस कार्ययोजना के आधार पर उक्त वर्णित योजनाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।”आर्थिक हल, युवाओं को बल” अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं से अधिकाधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो इस हेतु महाविद्यालय/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से संबंधित प्राचार्य के साथ बैठक कर उनके साथ संचालित उक्त वर्णित विद्यार्थी हितकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा करने का निर्देश दिया गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी को उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण, ड्रॉपआउट विद्यार्थियों से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।प्रबंधक,drcc को जिलांतर्गत सुदूरवर्ती, तटबंध के आतंरिक क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन के सहयोग, समन्वय से रोस्टर के अनुसार जागरूकता कार्यक्रम आयोजन का निर्देश दिया गया है। साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम के क्रियान्वयन में अपेक्षित तेजी लाने के उद्देश्य से संचालित कुशल युवा केंद्र को निकटवर्ती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से टैगिंग करने का निर्देश दिया गया है। उक्त वर्णित विधार्थी हितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित तेजी लाने के उद्देश्य से कोचिंग संस्थानों में भी इसके प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया हेै। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल द्वारा संचालित नल-जल योजना की अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई कि जिलान्तर्गत 1726 वार्डो में योजना को पूर्ण कर लिया गया हेै। जानकारी दी गई की शेष वार्डो में योजना पूर्णता हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रगति पर है।           राजकीय पोलिटेकनिक एवं इन्जीनियरींग कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था हेतु विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को नल-जल योजना क्रियाशीलता के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर समाधान हेतु अविलंब ठोस कार्रवाई की जाय। लघु सिचाई प्रमंडल द्वारा संचालित योजना की वर्तमान स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि निजी नलकूप हेतु 39 आवेदन प्राप्त हेै। नियमानुसार प्राप्त आवेदन के निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई की जा रही है। सिंचाई प्रमंडल द्वारा संचालित योजना यथा हर खेत सिंचाई का पानी अंतर्गत संचालित पांच योजना में से तीन योजना के पूर्ण होने एवं शेष में कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी गई। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला योजना पदाधिकारी, उप निदेशक जन-संपर्क सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com