ऋण धारकों को नोटिस करें

जमुई:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सचिव राकेश रंजन की अध्यक्षता में प्राधिकार कार्यालय में जिले के राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 14 सितंबर को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक, राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रबंधक अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि उपस्थित थे। सचिव ने बैठक में बैंक के ऋण वसूली मामलों को चर्चा की और अद्यतन जानकारी ली। समस्त ऋण धारकों को जो ससमय अपना ऋण चूकता नहीं कर रहे हैं तथा जिनका ऋण खाता एनपीए हो गया है, उन्हें नोटिस निर्गत कर सुलह समझौता के माध्यम से मामले को निस्तारण करने के लिए नोटिस भेजे जाने की बात कही। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए हमें सजग और सचेत होना पड़ेगा। सचिव ने बैंक ऋण मामलों के निस्तारण के लिए एक नोडल पदाधिकारी को प्रतिनिधित्व करने का निर्देश दिया। इसके अलावे हेल्प डेस्क लगाकर लोक अदालत में बैंक ऋण मामले को निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने बैंक ऋण के निस्तारण में मानवता का परिचय दिए जाने के साथ लचीला रुख अपनाने का संदेश दिया। सचिव ने बैंकों को ज्यादा से ज्यादा ऋण मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किए जाने का निर्देश दिया। उपस्थित बैंक प्रबंधकों ने सचिव के संदेश को आत्मसात किया और उसे फलीभूत किए जाने का संकल्प लिया।