नटखट खेल महोत्सव: पहले दिन का रोमांचक आगाज और खेल प्रेमियों में उत्साह चरम पर

सहरसा:-बनगांव में आयोजित नटखट खेल महोत्सव के पहले दिन की शुरुआत बेहद जोशीली रही। राज्यभर से आए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया। पहले दिन का मुख्य आकर्षण पुरुषों के कबड्डी मुकाबले और एथलेटिक्स इवेंट्स रहे, जिन्होंने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। कबड्डी में रोमांचक मुकाबला, नटखट टीम और सहरसा की जोरदार टक्कर:-पुरुषों के कबड्डी मुकाबले में बनगांव की नटखट टीम और सहरसा की टीम के बीच संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबला हुआ। इस मुकाबले का रोमांचक परिणाम 34-34 के स्कोर के साथ हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया।         दर्शक इस मुकाबले से पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गए और दोनों टीमों की तारीफ की। एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड में खिलाड़ियों का दमखम:-महोत्सव के पहले दिन एथलेटिक्स इवेंट्स में जबरदस्त जोश देखने को मिला। 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसी प्रतियोगिताओं में सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल प्रेमियों की भारी भीड़ और दर्शकों के उत्साह ने पूरे माहौल को जीवंत कर दिया।    बिहार राज्य महिला कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ:-इस महोत्सव के दौरान बिहार राज्य महिला कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ भी धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पार्षद दीपिका, नारायणा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. कृष्ण कुमार माधव, समाजसेवी कुमोद चौधरी, मार्केटिंग अधिकारी प्रणय प्रसून उत्पल, शशिधर ठाकुर, भोला नाथ खा, उपमुख्य पार्षद रूपेश कामत, और बिहार कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार विजय द्वारा किया गया। नगर पार्षद दीपिका ने अपने संबोधन में कहा कि नटखट खेल महोत्सव हमारी परंपराओं और संस्कृति को जीवंत रखने का प्रयास है, जो खेल के माध्यम से लोगों को एकजुट करता है। वहीं डॉ. कृष्ण कुमार माधव ने खेल और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। हजारों खिलाड़ियों का उत्साही जुलूस:-महोत्सव के दूसरे दिन हजारों खिलाड़ियों ने पूरे गांव में जोश और उत्साह के साथ जुलूस निकाला। ढोल-नगाड़ों की धुन और जीतेगा बनगांव, बढ़ेगा खेल सम्मान जैसे नारों के साथ निकले इस जुलूस ने बनगांव को पूरी तरह से खेलमय बना दिया। महिला वॉलीबॉल कड़े मुकाबले में टीमें आमने-सामने:-महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा और मधुबनी की 8 टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हो रहा है।        विजेता को 10,000 और उपविजेता को 5,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आगामी खेल वॉलीबॉल, फुटबॉल और कैरम में दिखेगा जोश:-आने वाले दिनों में महिला और पुरुष वॉलीबॉल, फुटबॉल और कैरम जैसे खेलों के मुकाबलों में भी जबरदस्त उत्साह रहने वाला है। स्थानीय और राज्य स्तरीय टीमों की भागीदारी से खेल प्रेमियों को और भी रोमांचक खेल देखने को मिलेंगे। खेल संस्कृति को बढ़ावा:-नटखट खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है। आयोजन समिति के अनुसार, आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले होंगे, जिनमें स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों की भागीदारी बनी रहेगी। विशेष ट्राफियों का आगमन:- गुजरात से मंगाई गई विशेष ट्राफियों ने महोत्सव की शोभा बढ़ा दी। चैनपुर कबड्डी लीग के अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया।    सहरसा और औरंगाबाद के मुकाबले से शुरू हुई राज्य कबड्डी चैंपियनशिप के दूसरे मैच में नवादा और भोजपुर की टीमें आमने-सामने होगी। पहला मैच:- सहरसा बनाम औरंगाबाद 28-20 औरंगाबाद विजेता। दूसरा मैच:- नवादा बनाम भोजपुर 07-28 नवादा विजेता। तीसरा मैच:-पटना बनाम गया 39-4 पटना विजेता। चौथा मैच:- बेगूसराय बनाम सारण 39-06 बेगूसराय विजेता। पांचवा मैच:- कटिहार बनाम मधेपुरा 39-12 कटिहार विजेता। छठा मैच:-सीतामढ़ी बनाम खगड़िया 25-19 सीतामढ़ी विजेता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com