बाबा गणिनाथ की दो दिवसीय जयंती समारोह धूमधाम के साथ संपन्न

सहरसा:-जिले के कहरा प्रखंड स्थित संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद धाम बलहाडीह में शनिवार को बाबा गणिनाथ की दो दिवसीय जयंती समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। जयंती समारोह के अंतिम दिन सुनरी पूजा, 14 देवान पूजा, श्रृंगार पूजा एवं हवन यज्ञ किया गया।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। .         बाबा गणिनाथ का 92 वीं जयंती समारोह अंतिम दिन मंदिर के पुजारी वृजमोहन साह के सानिध्य में यजमान रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह सहित सैकड़ो लोगों ने विशेष पूजा अर्चना में शामिल होकर हवन किया। इससे पूर्व सुगंधित फूलों से बाबा का श्रृंगार के साथ सुनरी पूजा, देवान पूजा एवं महाआरती किया गया। मौके पर महिलाएं ने बाबा के मंगल गीत गए। शुक्रवार की रात बाबा का लोक कथा आधारित कथा एवं झांकी, भजन, कीर्तन एवं बाबा का जागरण में रात भर श्रधालु झूमते रहे। राज्य स्तरीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति कर दर्शकों को रात भर बांधे रखा। वहीं शनिवार को विसर्जन के बाद श्रद्धालुओं ने रंग उत्सव अबीर गुलाल एक दूसरे को लगा कर होली मनाई गई।           अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि बाबा गणिनाथ की महिमा अपरंपार है। इनकी बदौलत ही लोगों को उन्नति मिलती है। आज बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के नाम पर शुद्ध सात्विक मन से अपनो के बीच जुड़ने का एक सशक्त माध्यम गणिनाथ धाम बलहाडीह बन गया है। लोगों में आपार श्रद्धा एवं समर्पण का प्रतिफल है आज बाबा का घाम जनसैलाब का रूप लेते जा रहा हैं। उन्होंने समाज व देश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि गणिनाथ बाबा की कृपा से समस्त मानव का कल्याण हो।          वही कार्यक्रम में डॉ. शिलिन्दर कुमार, डाक्टर सुमित कुमार, डॉ. नीतिश कुमार, राजद नेता गौतम कृष्ण, रंजीत दास, दिनेश पासवान, विवेक भगत, शशि सोनी, बिजेन्दर ठाकुर, तारणी ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, रौता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवानंद यादव, बलाहडीह पंचायत के मुखिया ललन यादव, पूर्व मुखिया कमलकिशोर यादव, सरपंच खुशीलाल यादव, सत्यनारायण साह, दिनेश पासवान आदि ने भाग भी पहुंच कर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार, संतोष कुमार लड्डू, अजीत कुमार अजय, दीपक साह, कृष्ण मोहन साह, सुनील मित्रा, मनोज, मिलन, सुरेश साह, अशोक साह, विनय बिहारी, बिनोद साह, अर्जुन साह, कन्हैया, राजू साह, कैलाश साह, शंकर साह,           भूपी साह, हरेराम साह, बृजमोहन साह, राजेंदर साह, तिलो साह, फुलेश्वर साह, रतन साह, युवा कमिटी के विधासागर, अजित गंगा सागर, मुकेश, बिकेश राजकुमार, दिलखुश, रोहित, अरूण रंजीत, मंटू, रवि फुलेश्वर छत्तीस, गाइनदेब, सुमित, अर्जुन, आनंद मोहन, राहुल, रामकुमार, मुकेश, मिथलेश, विवेकानंद, हरिओम आदि का सराहनीय योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com