महंगाई के खिलाफ भाकपा ने पीएम का फूंका पुतला

सहरसा:-जिला मुख्यालय वीर कुंवर सिंह चौक के निकट बढ़ते मंहगाई के खिलाफ भाकपा ने पीएम मोदी का पुतला फूंका। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि मोदी सरकार की कॉर्पोरेट पक्षी जन विरोधी नीतियों के चलते देशवासी अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहा है।           खाद्य सुरक्षा कानून और राशन कार्ड के साथ मनमानी तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है। राशन कार्ड की केवाईसी करवाने की तकनीकी जटिलता और अन्य समस्याओं के कारण आमलोग राशन लेने से वंचित होंगे बल्कि अप्रत्याशित महंगाई और बेरोजगारी का सामना कर रहे आमजन कैसे जिए इसकी चिंता मोदी सरकार को नहीं है। ई केवाईसी करवाने में राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का फिंगरप्रिंट से जोड़ना आवश्यक है। छोटे-छोटे बच्चों का फिंगरप्रिंट लेना होगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के वर्तमान में लगभग 81 करोड लोगों को हर महीने 05 किलो राशन दिया जाता है जो 2011 की जनगणना के आधार पर तय की गई है। 2011 में भारत की आबादी 125 करोड़ थी। 2024 में भारत के प्रधानमंत्री बराबर बोलते हैं कि भारत की आबादी 140 करोड़ है। 2021 में जनगणना करना था जो नहीं हुआ। हालिया वर्षों में सरकार का जनगणना करने की नियत नहीं है। अभी जनगणना कराई जाती तो पूर्व अनुमानित आंकड़ों के अनुसार एनएफएसए में 13 करोड लोगों को खाद्य सुरक्षा तंत्र से जोड़ा गया होता। 08 करोड़ प्रवासी और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को राशन कार्ड देने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसला 2023 का पालन नहीं किया गया। जनगणना में देरी कर एनएफएसए के लाभ से लोगों को वंचित किया जा रहा है। 67 प्रतिशत दर्द की दवा पर, 30 प्रतिशत सभी प्रकार की दवाओं पर, 25 प्रतिशत टीवी, टीवी रिचार्ज फोन रिचार्ज फ्रिज पर, 20 प्रतिशत स्टेशनरी नोटबुक बैग पेंसिल पेन, दाल सहित खाद्य तेलों के दाम में 100 प्रतिशत की वृद्धि एक वर्ष के अंदर दर्ज की गई है। महंगाई जानलेवा हो गई है। (एनसीआरबी) राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के मुताबिक वर्ष 2021-22 में 164033 आत्महत्या हुई है जिनमें हर चौथा दिहारी मजदूर है।           इसके अलावा किसान छोटे-छोटे व्यापारी छात्र और बेरोजगार नौजवान भी आत्महत्या कर रहे हैं। दुनिया में कितना भी बड़ा एडवांस टेक्नोलॉजी क्यों न हो रोटी गूगल से डाउनलोड नहीं कर सकते मोदी जी फालतू की बात छोड़ो रोजी रोजगार और मुद्दों की बात करो। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव परमानंद ठाकुर, जिला कार्यकारिणी के सदस्य भवेश यादव, शंकर कुमार, पार्टी के नगर सचिव प्रभुलाल दास, मो. जाकिर, दीपक सिंह, शिवनारायण यादव, अमित कुमार, मुन्ना दास, बबलू शर्मा, नरेश दास, मुकेश कुमार मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com