अनिश्चितकालीन धरना के चौथे दिन निकला मशाल जुलूस

सहरसा:-एसपी कार्यालय के समीप भाजपा विधायक के द्वारा कर्पूरी चौक का सौंर्दयीकरण हेतु किए शिलान्यास पट्ट को अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़ने के खिलाफ उस पर कारवाई करने की मांग को लेकर कर्पूरी विचार मंच, जिला नाई संघ एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों का अनिश्चितकालीन धरना के चौथे दिन शाम में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस कर्पूरी चौक से निकलकर समाहरणालय गेट, अम्बेडकर चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड होते शंकर चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने महापुरुष को अपमान करने वाले भाजपा विधायक अलोक रंजन शर्म करो, महापुरुष के नाम पर आपस में लड़ाना बंद करो, कर्पूरी-पटेल अमर रहे आदि नारे लगा रहे थे। शंकर चौक पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा विधायक डॉ. अलोक रंजन ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने का काम किया है। विधायक महापुरुष के नाम पर राजनीति कर रहे है समाज को आपस में लड़ाने का काम कर रहा है।
भाजपाई शुरू से ही जननायक कर्पूरी जी के विरोधी रही है भारत रत्न देने से उसके अपराध कम नहीं होंगे। भाजपाई खासकर अतिपिछड़ा समाज के प्रति घृणा करती है भाजपा कभी भी जननायक कर्पूरी ठाकुर व पिछड़ा-अतिपिछड़ा, दलितों का हितैषी नहीं हो सकती है। मशाल जुलूस में नाई संघ के सभापति तारिणी ठाकुर, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गौतम कृष्ण, माले युवा नेता कुंदन यादव, खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम, नाई संघ के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर, आरवाइए राज्य पार्षद संतोष राम, राजद के वरिष्ठ नेता भीम कुमार भारती, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्णमोहन चौधरी, कर्पूरी विचार मंच के जिला संयोजक रंधीर ठाकुर, दिलीप भारती, अर्जुन ठाकुर, भास्कर कुमार ठाकुर, सागर कुमार शर्मा, वकील कुमार यादव, नीतीश कुमार ठाकुर, हरेराम ठाकुर, उमेश ठाकुर, नईम आलम, रोहित चौधरी, रामचंद्र ठाकुर, उमेश पासवान सहित कई शामिल थे। अनिश्चितकालीन धरना 5 वें दिन भी जारी रहा।
