विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरुआत

2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म दिवस तक चलेगा सफाई

नगर परिषद सभागार में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ बिहार का लिया संकल्प

सहरसा(सिमरी बख्तियारपुर)(चन्दन कुमार पासवान):-नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास की अध्यक्षता में सोमवार से नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। नगर परिषद सभागार में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, नप सभापति प्रतिनिधि अबु तोराब, उप सभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की सहित, डॉ. आनंद भगत वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।           मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सिमरी बख्तियारपुर पूरे बिहार में स्वच्छता में अच्छा नंबर लाया है। जैसा कि आप जानते हैं सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद की लगातार हर गली मुहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद को ओडीएफ घोषित हो चुका है। नगर सभापति प्रतिनिधि अबु तोराब ने कहा कि हमलोगों का भी कर्तव्य बनता है कि इस कार्यों में बढ़ चढकर हिस्सा लें स्वच्छ भारत सुन्दर भारत, स्वच्छ बिहार सुंदर बिहार एवं खुबसुरत नगर परिषद में सुंदर समाज का निर्माण हो। वही नगर उप सभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद को सुंदर बनाने में सभी लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि गंदगी से हमेशा बचें डस्टबीन का प्रयोग करें। ताकि स्वच्छ नगर एवं सुंदर समाज बन सके।           यह 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने नगर परिषद के सभागार में सभी सुपरवाइजर, सभी वाहन चालक, एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY NULM) की सभी सीआरपी के साथ कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा पर विस्तृत से चर्चा करते हुए बताया की नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में 15 दिनों तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अवधि में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर आमलोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष का थीम सद्भाव, स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है। कार्यक्रम के मुख्य रूप से 3 भागों में बांटा गया है। जिसमें स्वच्छता की भागीदारी श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है। इस तरह पहले दिन चिन्हित स्थल के समुदाय को संबंधित एवं प्रेरित किया जाएगा।           जबकि दूसरे दिन कला प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा। 2 अक्टूबर को वैसे सभी व्यक्ति जिन्होंने इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया है। उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वही स्वच्छता अभियान रैली को कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, नगर सभापति प्रतिनिधि अबु तोराब, उप सभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, डॉ आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर परिषद ग्रांउड से डाक-बंगला चौराहा से होते हुए फिर वापस स्वभाव ही स्वच्छता, स्वच्छता ही संस्कार हैं के नारे से गुंजता रहा।           मौके दुर्गेश कुमार पासवान, बेचन राम, दिनेश पासवान, दिनेश मालाकार, मिथिलेश चौधरी, संजय पौद्दार, मो. प्रवेज आलम सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। वहीं निकाय स्वच्छता नोडल हसनैन मोहसिन, स्वच्छता का आईटीसेल के सहनान आलम, स्वच्छता प्रोग्राम डिजाइनर दीपक कुमार झा, रूबी कुमारी, पूनम कुमारी, कल्पना कुमारी आरती कुमारी, निर्भय कुमार, गुंजन कुमारी, रंजन पासवान, महेश पासवान, संजीव कुमार, अशोक मलिक, संजीव सिंह, नीलम कुमारी, सोहन साह, भीखन सादा, आकिम आलम, इम्तियाज आलम, राहुल कुमार, पप्पू कुमार, रितेश कुमार, आनंद कुमार, अफरोज आलम सहित कई मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com