बिहार का चेहरा बदलने के लिए पदस्थ बदलें कार्य संस्कृति

जमुई:-बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में सरकार की संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए।          मुख्य सचिव ने निर्धारित मंगलवारी वीसी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, निगरानी विभाग, निर्वाचन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा विधि विभाग के प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया और प्रस्तुत आंकड़ों से अवगत हुए। श्री मीणा ने मौके पर कहा कि विभागीय अधिकारी कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर बिहार का चेहरा बदलने में कारगर भूमिका निभाएं। निर्धारित समय के भीतर देय दायित्वों को पूरा करें। विभागीय पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि योजनाओं की गुणवत्ता बनी रहे और इसे ससमय पूरा किया जा सके। कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दें और इसे समाज के अंतिम पायदान पर नामित लोगों तक पहुंचाएं। कार्य में अनियमितता के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य सचिव ने पदाधिकारियों को देर से दूर रहने का पाठ पढ़ाया। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में अंकित विभागीय अधिकारियों की टीम ने विडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थिति दर्ज की और वांछित प्रतिवेदन समर्पित किया। डीएम ने मुख्य सचिव को अंकित विभागों के कार्यों की जानकारी दी और उन्हें जिला की हालिया स्थिति से वाकिफ कराया। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि राज्य की तरक्की में हर तरह की योजनाओं की अहमियत है। इसलिए इन्हें निष्ठा के साथ ससमय पूरा करें।           जिला परिवहन पदाधिकारी मो. इरफान, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी बिंदु वादिनी, डीसीएलआर तारिक रजा, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, अवर निबंधक विनीत कुमार, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मो. नजरूल हक, जिला खेल पदाधिकारी विकेश कुमार, डीआईओ राकेश कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मेनका कुमारी समेत अंकित विभागों के पदाधिकारी विडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com