जनता दरबार में जिलाधिकारी वेब पोर्टल शुरू

जमुई:-जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में माउस क्लिक कर “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” वेब पोर्टल का शुभारंभ किया।           इस वेब पोर्टल के जरिये लोग अपनी शिकायतें डीएम तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए लोगों को जिले की वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करानी होगी। जिला में इस तरह का वेब पोर्टल लॉन्च किया जाना प्रशासनिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक पहल है। जमुई की जनता को यह सुविधा पहली बार मयस्सर होने जा रही है। डीएम अभिलाषा शर्मा के खास निर्देश पर जमुई एनआईसी के डीआईओ राकेश कुमार ने इस वेब पोर्टल को अत्याधुनिक तकनीक के जरिए विकसित किया है। जनता के दरबार में जिलाधिकारी वेब पोर्टल जिले में पालयट प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया गया है। नामित वेब पोर्टल की सर्वत्र तारीफ हो रही है और लोग खुले हृदय से डीएम के इस बहुउद्देशीय सोच का गुणगान कर रहे हैं।
जिलाधीश ने जनता के दरबार में जिलाधिकारी पोर्टल की चर्चा करते हुए कहा कि फरियादी अब ऑनलाइन भी आवेदन दे सकेंगे। अभी शिकायतकर्त्ता खुद जनता दरबार में आवेदन देते थे। अब पुरानी व्यवस्था के साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। इसके लिए फरियादियों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और आवेदन की जरूरत होगी। Jilajantadarbar.bih.nic.in नामक वेबसाइट पर इसे अपलोड करना होगा। इस वेब पोर्टल के जरिए आवेदन की स्थिति भी देख सकेंगे। फरियादियों की समस्याओं का विधि अनुरूप त्वरित निष्पादन होगा। आवेदक को हर चरण पर एसएमएस मिलेंगे। आवेदक खुद भी आवेदन संख्या के जरिए आवेदन की स्थिति चेक कर सकेंगे। डीएम ने आगे कहा कि जनता दरबार को कारगर बनाने के लिए लगातार भागीरथी प्रयास किया जा रहा है ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लोगों को मिल सके। ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने से जनता का समय बचेगा और उन्हें बेवजह भाग-दौड़ से भी निजात मिलेगी। इस व्यवस्था के द्वारा पदाधिकारियों की भी जबावदेही जनहित में सुनिश्चित हो सकेगी ताकि ससमय आवेदन का निस्तारण हो सके। अभिलाषा शर्मा ने बताया कि पूर्व की तरह शुक्रवार को जनता दरबार निर्धारित समय पर जारी रहेगा। उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा जनता दरबार का लाभ लेने की अपील की।           डीडीसी सुमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, नजारत उप समाहर्त्ता अमु आमला, डीसीएलआर तारिक रजा, जिला कोषागार पदाधिकारी, डीआईओ राकेश कुमार समेत कई अधिकारी और इससे जुड़े कर्मी इस अवसर पर उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com