दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 का डीईओ ने कला संस्कृति का दीप प्रज्ज्वलित कर किया भव्य शुभारंभ

जमुई:-बिहार सरकार युवा कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देश पर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के कुशल नेतृत्व में जिले के युवाओं को कला और संस्कृति से जोड़ने तथा प्रतिभाओं को निखारने के लिए जिला प्रशासन ने शिल्पा विवाह भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024–25 का आयोजन किया है।           इसमें 15-29 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने शिल्पा विवाह भवन के प्रशाल में अग्नि ज्योति जलाकर मंगलवार को दो दिनी युवा उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर युवा, कला एवं संस्कृति विभाग के पदाधिकारी विकेश कुमार, जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के व्याख्याता राहुल कुमार रंजन, डीपीएम सुभाष चंद्र सिन्हा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, शिक्षक शिवपूजन शर्मा, सौरभ कुमार के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागी, शिक्षक-शिक्षिका, स्नेही जन उपस्थित थे।          राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने छः घंटे से ज्यादा देर तक चले कार्यक्रम का मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। सभी स्नेही जन उनके साहित्यिक अंदाज के मुरीद बन गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने इस उत्सव के आयोजन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके जरिए स्थानीय युवा कलाकारों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है। उन्हें बेहतर मंच देकर उनके मनोबल को बढ़ाया जा रहा है। विजेता कलाकार आगे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शिरकत कर सकेंगे।           उन्होंने सभी प्रतिभागी कलाकारों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी। समारोह के उद्घाटन के बाद प्रतियोगियों ने समूह लोक नृत्य, समूह गायन, लोकगीत एकल, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन (एकल), शास्त्रीय वादन (एकल), कथक नृत्य, सुगम संगीत आदि की प्रस्तुति दी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।देर संध्या तक चले कार्यक्रम में प्रतिभागी के साथ श्रोता भी जमे रहे। सभी स्नेही जनों ने कलाकारों का हौसला अफजाई किया। युवा उत्सव के दरम्यान जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाया। विज्ञान मेला के जरिए अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।    डीडीसी सुमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विमल कुमार समेत कई मेहमानों ने युवा उत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान मेला में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की और प्रतिभागियों को जरूरी संदेश दिया। निर्णायक मंडल में शिक्षक नंदन कुमार गुप्ता, साधना, रिक्तिजा, भानुप्रिया शामिल थीं।            सबों ने निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से देय दायित्वों का निर्वहन किया। 02अक्टूबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन निर्धारित है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com