सीसीटीवी और ड्रोन से होगा दुर्गापूजा की निगरानी:- अभिलाषा

जमुई:-डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में दुर्गापूजा को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।           डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र जारी है। दशहरा पर्व को लेकर उमड़ने वाले जन सैलाब और लोगों की सुरक्षा को लेकर जमुई जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सचेत है। मेला की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी। खुशी में खलल पैदा करने वालों को विधि अंतर्गत सबक सिखाई जाएगी। आग से बचाव के लिए खास प्रबंध किए जाएंगे। पूजा स्थल के समीप पारा मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। पूजा स्थल पर भीड़ और वाहन को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेडिंग कराना है। जिला नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नंबर 112 के अतिरिक्त आपदा शाखा स्थित डीईओसी का मोबाइल नंबर 9771109565 आपातकालीन संपर्क नंबर के लिए कार्यरत रहेगा। आवश्यकता के अनुरूप पूजा पंडाल से सटे तालाब, नदी, पोखर आदि जल स्रोतों के किनारे सुरक्षा के मद्देनजर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गोताखोरों का समूह भी अनहोनी से निपटने के किए चौकस रहेगा।           अभिलाषा शर्मा ने श्रद्धालुओं से दशहरा पर्व को परंपरागत एवं निर्धारित रीति-रिवाज के अनुकूल मनाएं जाने के साथ खूब खुशियां बाटने की अपील की। उन्होंने जिला वासियों को शारदीय नवरात्र की अनंत, अशेष, अमिट, असीमित, अनगिनत और असंख्य शुभकामना दी। दिलेर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा की दुर्गा पूजा के दरम्यान किसी भी तरह का हर्ष फायरिंग विषाद में परिणत हो जाएगा। कानून अपना काम करेगी। अंकित हरकत करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। पूजा समिति पंडाल के समीप नियंत्रण कक्ष स्थापित करना सुनिश्चित करें। मूर्ति विसर्जन निर्धारित समय पर किया जाना नितांत जरूरी है। सोशल मिडिया पर गिद्ध दृष्टि रखी जाएगी ताकि अफवाहबाजी पर लगाम लगाया जा सके। जिले के तमाम पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। आधी आबादी को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए महिला पुलिस बल उपलब्ध होगी। उन्होंने दुर्गापूजा को उमंग और उल्लास के वातावरण में मनाए जाने की अपील की। एसपी ने भी स्नेही जनों को दशहरा की शुभकामना दी।
एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर तारिक रजा, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. संजीव गुप्ता, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ आदि नामित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बैठक में उपस्थित थे। सभी संबंधित अधिकारियों ने देय निर्देशों को आत्मसात कर उसे धरा पर फलीभूत किए जाने का संकल्प व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com