आपदा से निपटने के लिए सजग और सचेत रहें:-अभिलाषा

जमुई:-जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने दुर्गा पूजा 2024 के सुरक्षित आयोजन के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा पर्व को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी और कर्मी सजग और सचेत रहें। प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित सामुदायिक स्वयंसेवकों, सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षित तैराकों, गोताखोरों को भी एलर्ट मोड में रखें। उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान संभावित घटनाओं और भीड़-भाड़ का बेहतर प्रबंधन, पंडालों को अग्नि आपदा से बचाने की तैयारी, मेला परिसर में लूज बिजली के तारों का प्रबंधन, पूजा पंडालों में पेयजल व्यवस्था, लोगों के आने-जाने के बेहतर रास्तों का प्रबंध, रावण दहन के समय सावधानियां, अफवाहों के नियंत्रण और आपसी सद्भाव कायम रखने के बारे में जानकारी साझा की।                  आग लगने जैसी समस्याओं के बेहतर प्रबंधन एवं विसर्जन के दौरान डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए योजनाओं का भी अवलोकन किया। लूज वायरिंग और बिजली से होने वाली आपदाओं के प्रबंधन पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित सामुदायिक स्वयंसेवक, सुरक्षित तैराक और गोताखोरों ने प्राकृतिक आपदा से बचाव के दरम्यान सराहनीय योगदान दिया है। इन प्रशिक्षित मानव संसाधनों को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करना है। त्यौहार के दौरान प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की मदद लेकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना है। बीडीओ और सीओ अग्निशमन वाहन को पूजा पंडाल के समीप रेडी पोजीशन में रखने का पुख्ता प्रबंध करें। संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां आपदा मित्रों को तैनात करें। सिविल सर्जन अस्पताल में बर्निंग वार्ड तैयार रखें ताकि किसी भी अनहोनी का सही ढंग से सामना किया जा सके। जिला कलेक्टर ने अनहोनी की सूचना देने के लिए नागरिकों से आपातकालीन सहायता नंबर 112 और आपदा प्रबंधन शाखा का नंबर 9771109565 का सदुपयोग करने की अपील की। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक बरनवाल, जिला आपदा सलाहकार, आपदा मित्र आदि नामित जन बैठक में उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com