राज्यरानी, गरीब रथ, सहरसा-जोगबनी, सरायगढ़-पाटलिपुत्र ट्रेन का ठहराव पंचगछिया में हो:-भाकपा माले

पंचगछिया स्टेशन पर ट्रेन ठहराव, ओवरब्रिज एवं यात्रियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने सहित कई मांगों को लेकर माले ने दिया धरना

यात्रियों को बैठने के लिए यात्री शेड, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो:-कुंदन

सहरसा:-मंगलवार को पंचगछिया रेलवे स्टेशन प्रांगण में भाकपा माले के कार्यकर्त्ताओं ने राज्यरानी, गरीब रथ, सहरसा-जोगबनी, सरायगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने, पंचगछिया स्टेशन पर ओवरब्रिज का निर्माण करने, यात्रियों को बैठने के लिए यात्री शेड, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रेलमंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक को स्मार पत्र सौंपा।         धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकपा माले प्रखंड सचिव अशोक यादव उर्फ बटन व संचालन युवा नेता सागर कुमार शर्मा ने किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए युवा नेता कुंदन यादव ने कहा कि सहरसा-सुपौल रेलखंड के मध्य स्थित पंचगछिया स्टेशन पर एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होना क्षेत्र वासियों के साथ अन्याय है।    पंचगछिया स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन रुकने से सत्तरकटैया, नवहट्टा व बगल के जिला मधेपुरा के लगभग एक लाख से अधिक आबादी को इसका लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि पंचगछिया स्टेशन पर यात्रियों बैठने के लिए यात्रा शेड, शौचालय, पेयजल जैसे मूलभूत सुविधाओं का भी घोर आभाव है अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया। धरना प्रदर्शन को कांग्रेस नेता सत्यनारायण चौपाल ने अपना समर्थन दिया।       कार्यक्रम को माले नेता अशोक कुमार सुमन, बिजलपुर के पूर्व मुखिया संजीव कुमार राय, समाजसेवी रमेश यादव, भूपेंद्र यादव, बमभोली सादा, मनोज साह, सुरेंद्र यादव, बुलंती देवी, मीणा देवी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। धरना में माले आनंद राम, बरुन राम, हरि कुमार, विकास कुमार, भगवान जायसवाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com