पूर्व मंत्री के निधन पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का उमड़ा जनसेलाब

मधेपुरा:- जिला मुख्यालय के आजाद नगर मुहल्ला स्थित निज निवास पर शनिवार के सुबह से ही शिक्षाविद ओर जनप्रतिनिधि का भीड़ अंतिम दर्शन के लिए जूटने लगें बताते चलें कि शुक्रवार के शाम आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान निधन हो गया। राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ राजो बाबू ने वार्ड कमिश्नर, नगर निकाय के अध्यक्ष, विधायक एवं बिहार सरकार के उधोग राज्य मंत्री तक का सफर संघर्षों की छांव तले किया। मधेपुरा विधानसभा से कांग्रेस एवं राजद दोनों दल के टिकट पर वह विधायक रहे। जबकि वर्ष 2005 में सिटिंग विधायक रहने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल द्वारा उन्हें बेटिकट कर दिया गया था. सत्ता विरोधी रुझान चरम पर था. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव स्वयं उनके आवास पर पहुंचे और कहा आप पार्टी मे शामिल हो जाइए. राजो बाबू ने बेहद विनम्रता पूर्वक उन्हें मना कर दिया. राजेंद्र प्रसाद यादव ने कांग्रेस भी बड़ी मुश्किल से छोड़ा था. लगातार आग्रह एवं लालू प्रसाद यादव द्वारा वार्ता के बाद वह तैयार हुए थे। किसी भी पद पर रहे, लेकिन नहीं छोड़ा सड़क किनारे बैठकर लोगों से मिलने का रुटीन रोज सवेरे सड़क पर हाथों में रूल लिए राजो बाबू निकलते थे और सड़क किनारे चौक चौराहों पर बैठकर लोगों से मिलकर उनका हल जानते थे. जरूरत पड़ने पर वहीं से फोन कर समस्या का निदान करने का प्रयास करते थे।                                                   वह ऐसे राजनेता थे जो सरजमीन को कभी नहीं छोड़ते थे। कई बार तो मजलूम पीड़ितों के लिए सीधा थाना तक पहुंच जाते थे। मधेपुरा फुटबाल के लिए भी प्रसिद्ध रहा है. राजो बाबू शानदार फुटबॉलर रहे और बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया है. शिवनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर का फुटबॉल मैदान पर कोई छोटा से छोटा कार्यक्रम खेल से संबंधित आयोजित होता था तो राजो बाबू जरूर पहुंचते थे. सच्चे खिलाड़ी की तरह टीम भावना, उर्जा तथा सहयोग करते रहें। राजो बाबू चार पुत्र एवं तीन पुत्री के पिता रहे. सबसे बड़े पुत्र दिनेश कुमार यादव उर्फ बेताल यादव की मृत्यु दो वर्ष पूर्व हो गई. वही मनोज कुमार बिहार पुलिस में डीएसपी है, संजय कुमार रेलवे में कार्यरत हैं.सबसे छोटे पुत्र डॉ. विशाल कुमार बबलू एवं पुत्रवधू सुधा यादव मधेपुरा नगर परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं और राजनीतिक में सक्रिय हैं। मधेपुरा निज निवास पर राजो बाबू के अंतिम दर्शन एवं उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि करने वालों में प्रमुख- समाजसेवी साहित्यिकार डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, मधेपुरा काँलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, समाजसेवी शौकत अली, एडवोकेट सुधांशु रंजन, डॉ. अरुण कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी, मौ.महताब, सृजन दर्पण के संस्थापक सचिव प्रो. बिकास कुमार, युवा रंगकर्मी निखिल यदुवंशी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com