70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिलांतर्गत 16 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा आयोजित

सहरसा:-बिहार लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा एकीकृत 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को एक पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 2.00 बजे अपराह्न तक जिलांतर्गत 16 (सोलह) परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।           उक्त आशय की जानकारी परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु की गई तैयारी बिंदु पर विचार विमर्श हेतु जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय विकास भवन में आयोजित बैठक के दौरान दी गई।जिलांतर्गत समेकित रूप से सोलह परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में आयोजित होने वाले परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के समुचित संधारण निमित 08 जोनल दंडाधिकारी, 34 स्टैटिक दंडाधिकारी, 16 प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करते निर्धारित दायित्व के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को आवंटित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटे पूर्व पहुंचने एवं उम्मीदवार को सघन फ्रिस्किंग पश्चात परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति देने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 09.30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व अर्थात 11.00 बजे पूर्वाह्न तक ही प्रवेश की। अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी मात्र प्रवेश पत्र एवं कलम के साथ ही प्रवेश करेंगे। मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक पैन, पेजर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, व्हाइटनर, ब्लेड आदि लेकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित है।        संपूर्ण परीक्षा संचालन के वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही आवश्यक सूचना संप्रेषण के उद्देश्य से परीक्षा दिवस के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यशील रहेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ट्रैफिक, सभी केंद्राधीक्षक, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com