समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस आयोजन के संबंध में विचार विमर्श प्रयोजनार्थ बैठक का किया गया आयोजन

सहरसा:-समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2025 आयोजन के संबंध में विचार विमर्श प्रयोजनार्थ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की अन्य वर्षों की भांति 75 वे आसन्न गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में किया जाएगा, जिसमें पारंपरिक कार्यक्रम के अतिरिक्त खेल कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारु संचालन हेतु सम्यक यथोचित प्रबंधन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल, नजारत शाखा सहित अन्य संबंधित को दिया गया है। सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं नगर निगम गणतंत्र दिवस आयोजन से पूर्व चौक, चौराहों एवं अन्य यथोचित स्थल के साफ सफाई का निर्देश दिया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के सौजन्य से झांकियों का प्रदर्शन भी प्रस्तावित है,जिसके सुचारु क्रियान्वयन हेतु कमिटी का गठन किया गया है। उक्त अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय के सौजन्य से अच्छे मददगार व्यक्ति को प्रशस्ति पत्र एवं नियमानुसार निर्धारित राशि (जो सम्बंधित व्यक्ति के खाते में भेजी जाएगी) भी प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। अच्छे मददगार व्यक्ति उनको माना जाएगा जिनको द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सम्यक सहायता दी गई हो।
सम्यक सहायता हेतु डायल 112 एवं 102 पर फोन किया गया हो, ताकि घायल व्यक्ति को पुलिस, मेडिकल टीम द्वारा तात्कालिक आवश्यक सहायता उपलब्ध कराया जा सके। बैठक के दौरान अच्छे मददगार व्यक्ति संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।