जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केन्द्र के आधारभूत संरचना से संबंधित हुई समीक्षात्मक बैठक

सहरसा:-जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केन्द्र के आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। जिसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सहरसा को शौचालय विहीन बाल सुलभ शौचालय निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को मॉडल प्राक्कलन तैयार करने हेतु निदेशित किया गया।          जर्जर, मरम्मती योग्य आंगनबाड़ी केन्द्र की जॉच कर मरम्मती हेतु प्राक्कलन तैयार करने हेतु त्रिसदस्यीय कमीटि (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कनीय अभियंता मनरेगा एवं तकनीकी सहायक पंचायती राज) गठित कर केन्द्र के वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुये प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को ऐसे सभी आंगनबाड़ी केन्द्र जिसमें मरम्मती की आवश्यकता है उसे अपने कार्य योजना में शामिल करने का निदेश दिया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बिजली सुविधा उपलब्ध कराने हेतु परियोजनास्तर पर चल रहे सेविका के प्रशिक्षण में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को सुविधा एप पर आंगनबाड़ी केन्द्रों का रजिस्ट्रेशन कर एक सप्ताह के अंदर विद्युत कनेक्शन का आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जहाँ पेयजल की सुविधा उपलब्ध नही है अथवा खराब है की सूची कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को उपलब्ध करायी गयी है जिससे संबंधित प्रगति प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सभी भवनहीन एवं भूमिहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भूमि चिन्हित करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया तथा चिन्हित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।      निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया साथ ही निर्मित लेकिन हस्तगत नहीं कराया गया केन्द्र भवनों अविलंब सेविकाओं को हस्तगत कराने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, सिमरी बख्तियारपुर एवं सहरसा निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com