रविंद्र नारायण सिंह स्मृति 70 वें राज्य स्तरीय अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

सहरसा:- रविंद्र नारायण सिंह स्मृति 70 वें राज्य
स्तरीय अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।           उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब। आप अगर पढ़ते हैं तो नवाब होते हैं और खेलते हैं तो लाजवाब होते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सहरसा जैसे शहर से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। हम इस तरह के आयोजन के लिए जिला टेबल टेनिस संघ, जिला खेल संघ के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद देते है। आप इसी तरह का सहरसा में खेल का माहौल बेहतर बनाने का प्रयास करें जिला प्रशासन हमेशा आप लोगों के साथ सहयोग में खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी के खेल भवन में आगमन पश्चात जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर सोल ओढ़कर और टूर्नामेंट का बैच पहना कर स्वागत किया।
साथ में टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सह उप मेयर नगर निगम उमर हयात गुड्डू ने जिलाधिकारी सहरसा को टूर्नामेंट का स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि इस टूर्नामेंट में बिहार के लगभग 22 जिलों से लड़के एवं लड़कियां भाग ले रही है। टूर्नामेंट में U-11, U-13, U- 15, U-17 ,U-19 ,U -23 और ओपन आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सभी खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था विभिन्न होटलों में की गई है इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने दावेदारी को मजबूत कर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोसी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, एकलव्य सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी, भाजपा नेता शशिशेखर सम्राट, धर्मेंद्र सिंह नयन, ज्योति सिंह, संजय कुमार सिंह, बनगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रुपेश कामत, डॉक्टर जयंत आशीष, जिला कबड्डी संघ के सचिव आशीष रंजन मौजूद थे।           कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल कुमार झा, विप्लव रंजन, शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीतीश मिश्रा, सैयद समी अहमद, राणा रंजन सिंह, दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार सनी सिंह, सूरज गुप्ता, अरुण भारती, कुणाल चौधरी, राहुल क्षत्रिय लगे हुए है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बिहार टेबल टेनिस संघ के अतनु चटर्जी, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप शंकर मिश्रा, नोबेल चौधरी, रंजन कुमार, आशीष कुमार, मोहित कुमार, चिंटू चंदन, सीमांत सिन्हा, अहद अली, अभिजीत कुमार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह प्रतियोगिता 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक खेल भवन में चलेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com