दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 यात्रियों की मौत

पक्षियों के झुंड से प्लेन की हुई थी टक्कर, लैंडिंग गियर में आई खराबी
लैंडिंग के दरम्यान हुआ हादसा
डेस्क:-रविवार को दक्षिण कोरिया में एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ जब जेजू एयर का बोइंग 737-800 विमान रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था और उसमें 181 लोग सवार थे।          स्थानीय समयानुसार सुबह 09:07 बजे मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराया। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई जबकि केवल दो लोग जीवित बचे हैं। योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार अब तक बचाव कर्मियों ने 120 शव बरामद किए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। विमान में 175 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 173 यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे जबकि 02 अन्य यात्रियों के पास थाई पासपोर्ट था। अधिकारियों का कहना है कि विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया था जिससे लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।          सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विमान को रनवे पर फिसलते और आग की लपटों में घिरते हुए देखा जा सकता है। यह भी बताया गया कि विमान ने एक बार लैंडिंग की कोशिश की थी लेकिन असफल रहा। दूसरी बार उतरने के प्रयास के दौरान इसे बेली लैंडिंग की स्थिति में इमरजेंसी में उतारा गया लेकिन विमान जमीन पर पहुंचते ही टूटकर टुकड़ों में बिखर गया। दुर्घटना स्थल पर धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया। विमान के टकराने के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ और यह आग की चपेट में आ गया।           हादसे की भयावहता को दिखाने वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान फिसलते हुए एक बाड़ से टकराया और उसमें तुरंत आग लग गई। राहत और बचाव कार्य जारी है लेकिन यह हादसा दक्षिण कोरिया के सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com