दुर्घटना के बाद हुए सड़क जाम छुड़ाने पहुंचे पुलिस टीम पर हमला करने के चार अभियुक्त गिरफ्तार, पस्तपार थाना पुलिस की कार्रवाई

सहरसा -जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पस्तपार बाजार स्थित पुल के निकट एनएच-106 पर हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त होने पर मृत युवक की शव को सड़क पर रख कर जाम कर रहे लोगों द्वारा जाम हटाने पहुंचे पुलिस टीम पर हमला करने के चार आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। उनके द्वारा पुलिस टीम पर हमला के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की गई थी। सरकारी गाड़ी की तोड़फोड़ भी हुई थी। जिसके बाद कई थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जाम को हटाया था। सोमवार को साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर नारेबाजी की जा रही थी। जिसे छुड़ाने पहुंचे पुलिस टीम पर 400 से 500 महिला पुरुष के द्वारा जहां एनएच-106 पर पत्थर, लकड़ी और मोटरसाइकिल को रखकर सड़क जाम कर दिया गया था। वही उनके द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी। जिससे यातायात और आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। प्रदर्शनकारियों द्वारा राहगीरों के गाड़ियों में भी तोड़फोड़ और अभद्र व्यवहार किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी वे लोग नहीं नहीं माने थे। उल्टे पुलिस प्रशासन से ही उलझ गए थे। सभी पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे थे। वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी से हथियार छीनने का प्रयास किया गया था। जिसका विरोध किए जाने पर उपद्रवी द्वारा पथराव की गई थी। जिसमें पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। साथ ही सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ था। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे में जिले के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पतरघट थाना अध्यक्ष, बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष, बसनही थाना अध्यक्ष और सौर बाजार थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर भेजे गए थे। जिसके बाद प्रदर्शनकारी को समझा बुझा कर सड़क से हटाया गया था। लेकिन उक्त घटना में शामिल प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों और चौकीदार के साथ अभद्र व्यवहार करने, सरकारी काम में बाधा डालने वाले चार अभियुक्त की मौके से ही गिरफ्तारी हुई थी। जिसको लेकर पस्तपार थाना कांड संख्या-56/24 दर्ज की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त पस्तपार थाना क्षेत्र के जलईया गांव निवासी घनश्याम यादव के पुत्र गोपाल कुमार, उक्त गांव के ही रतन यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, राजू ठाकुर के पुत्र कृष्ण कुमार और बजरंगी यादव के पुत्र नंदन कुमार थे। वही इस दौरान दो बाइक को भी जब्त किया गया था। छापामारी टीम में पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार, बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार, बसनही थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार, पतरघट पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार, पस्तपार पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी के अलावे पस्तपार सशस्त्र पुलिस बल, चौकीदार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। बता दें कि पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार पंचायत भवन के निकट एनएच-106 पर शनिवार की देर शाम हाईवा की ठोकर लगने से एक बाइक सवार का घटना स्थल पर मौत हो गई थी। मृत युवक सौर बाजार थाना क्षेत्र के भवटिया पंचायत के बखरी गांव निवासी देवानंद यादव के 24 वर्षीय पुत्र समर कुमार थे। वे ससुराल मधेपुरा जिले के साहुगढ़ गांव से उक्त गांव के ही रिश्तेदार मलहु यादव के पुत्र चन्द्रहास कुमार के साथ बीआर 19 डब्ल्यू 3885 बाइक से से पस्तपार की तरफ जा रहे थे। पस्तपार पंचायत भवन के निकट मधेपुरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा ने जोड़दार ठोकर मार दी थी। जिसमें बाइक के पिछे बैठे समर कुमार उछल कर हाईवा के नीचे दब गए थे। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ शरारती तत्वों द्वारा सड़क जाम कर राहगीर के साथ बदतमीजी करते जाम में फंसे कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया था। जिसके बाद पुलिसिया कार्रवाई की गई थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com