वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी के साथ पंचानपुर थाना का किया औचक निरीक्षण

गया:- वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के साथ पंचानपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क में प्राप्त आवेदनों में दर्ज मोबाइल नंबरों पर कॉल कर फीडबैक लिया। आवेदिकाओं ने महिला हेल्प डेस्क के कार्यों की सराहना की और संतुष्टि व्यक्त की। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के सभी थानों में जाकर शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों का सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि वे कार्रवाई से संतुष्ट हैं या नहीं। इसके अतिरिक्त, सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आवेदन प्राप्त करते समय आवेदक से मोबाइल नंबर निश्चित रूप से अंकित कराएं। निरीक्षण के दौरान, वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाने की साफ-सफाई, रिकॉर्ड कीपिंग और अन्य प्रशासनिक कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और तत्परता से करने के लिए प्रेरित किया।