जीविका दीदी समूह द्वारा आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए जिलाधिकारी

सहरसा:-जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा सलखुआ प्रखंड अंतर्गत चानन, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कठडूमर, घोघसम पंचायत भ्रमण क्रम में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति का निरीक्षण किया गया। सलखुआ प्रखंड अंतर्गत चानन में उन्होंने प्रस्तावित डेंगराही पुल से संबंधित स्थल का निरीक्षण किया एवं क्रियान्वयन एजेंसी से पुल निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, सिमरी बख्तियारपुर को खगड़िया से कबीरा धाप बाजार, थाना अंतर्गत समाहित सड़क के दयनीय स्थिति पर गहरी नाराजगी प्रकट की एवं इसके मरम्मती हेतु अविलंब आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया है। भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने स्थानीय व्यक्तियों से मिले, उनसे क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन संचालन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं स्थानीय प्रशासन को योजना विषयक किसी भी प्रकार के समस्या संज्ञान में आने पर इसके यथोचित निवारण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया है।वे डेंगराही के वार्ड नंबर 8 में जीविका दीदी समूह द्वारा आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए उनसे स्वयं सहायता समूह, जीविका दीदी द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में पूछताछ की,राज्य एवं समाज के आर्थिक विकास में उनके योगदान की सराहना की। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कबीरा धाप बाजार भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दवा वितरण कक्ष, पेयजल सुविधा एवं अन्य उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया एवं प्रदत स्वास्थ्य सुविधाओं के उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु निर्देशित किया गया है। मध्य विद्यालय डेंगराही भ्रमण क्रम में मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया एवं इसके सतत क्रियाशीलता एवं विद्यालय के और उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिया गया है। विद्युत शक्ति उपकेंद्र, कठ डूमर निरीक्षण क्रम में इसको अविलंब क्रियाशील करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया है।
भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी स्वास्थ्य उपकेंद्र कठडूमर गए जहां उन्होंने चिकित्सीय सुविधाओं का अवलोकन किया। सभी विभागों को संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, एसडीओ सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।