जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

सहरसा:-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर OBC बालिका उच्च विद्यालय सहरसा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।          इस कार्यक्रम में बाल विवाह, लैंगिक भेदभाव, लिंग आधारित हिंसा, महिलाओं के सुरक्षा के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के माध्यम से जिलांतर्गत बाल लिंगानुपात बढ़ाने के प्रयासो पर चर्चा किया गया। बालिकाओं को बाल विवाह, भ्रूण हत्या, साइबर क्राइम, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , POCSO, MKUY, BBBP, महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181, वन स्टॉप सेंटर, जिला हब से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काजल चौरसिया जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम सहरसा द्वारा कहा गया कि बालिकाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ रही हैं इसलिए इन्हें पढने और आगे बढने का अवसर दें, बेटा- बेटी में अंतर नहीं कर दोनो को समान अवसर दें।          उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है साथ ही उनके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है। इसके लिए जिला में “सखी वन स्टाॅप सेंटर” एवं “जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन” जैसे कार्यालय संचालित हैं, जहां से महिलाऐं एवं बालिकाऐं सहयोग ले सकती हैं! उन्होंने “सखी वन स्टाॅप सेंटर” का मोबाइल नंबर-9771468027 एवं महिला हेल्पलाइन टाॅल फ्री नंबर-181 की जानकारी सबों को दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नमिता शंकर वन स्टॉप सेंटर, ने कहा कि बच्चियों का लालन-पालन सही तरीके से करते हुए पढाई अवश्य करायें, इन्हें आगे बढने का अवसर दें, उन्होंने बाल विवाह की चर्चा करते हुए कहा की बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद और लङके की शादी 21 वर्ष के बाद करें। कार्यक्रम मे रेशमा प्रवीण केस वर्कर ने महिलाओं/बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनको मिलने वाले कानूनी प्रावधानों से भी उपस्थित बालिकाओं को अवगत कराया गया।मौके उपस्थित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया है, उन्होंने बाल विवाह की चर्चा करते हुए कहा की बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद और लङके की शादी 21 वर्ष के बाद करें। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक(महिला एवं बाल विकास निगम सहरसा), भूपेंद्र साह लैंगिक विशेषज्ञ DHEW, नमिता शंकर प्रभारी केंद्र प्रशासक, रेशम प्रवीण केस वर्कर वन स्टॉप सेंटर के अलावा विद्यालय की प्रिन्सिपल, शिक्षिक एवं शिक्षिका एवं काफ़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।          राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ICDS, जिला परियोजना प्रबंधक महिला एवं बाल विकास द्वारा OBC बालिका उच्च विद्यालय सहरसा की कला एवं संस्कृति में अव्वल छात्रा चांदनी कुमारी को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं शिक्षा के क्षेत्र में संजना कुमारी एवं खेल कूद के क्षेत्र में मनीषा कुमारी को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट देकर सम्मानित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com