वीर कुंवर सिंह चौक फुटपाथ दुकानदार संघ का हुआ गठन

शंकर अध्यक्ष, रामरनेश सचिव, चंचल कोषाध्यक्ष, मनीष सहायक सचिव, सुरेंद्र उपाध्यक्ष सहित 11 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य का किया गया गठन

सहरसा:-शहीद जयप्रकाश भवन गांधी पथ में वीर कुंवर सिंह चौक के फुटपाथ दुकानदारों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सहरसा से 100 मीटर पहले सड़क के पूर्व पश्चिम रमेश झा महिला महाविद्यालय के बस स्टॉप तक सड़क के दोनों और वेंडिंग जोन घोषित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया कि विगत 20 वर्षों से वीर कुंवर सिंह चौक पर रहकर हमलोग अपना व्यवसाय करके परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। हमलोग गरीब हैं और प्रशासन के द्वारा हमलोगों को उजारने की धमकी दी जाती है जबकि हमलोगों के हित में कानून बना हुआ है। हमलोग नहीं चाहते कि सड़क का अतिक्रमण हो। शहर के विकास में हमलोगों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार के द्वारा हमलोगों का सर्वेक्षण कर हमलोगों को वेंडिंग प्रमाण पत्र दिया गया। हमलोगों के चौक के नाम से वेंडिंग जोन पूर्व में ही स्वीकृत हो चुका है लेकिन घोषणा नहीं की गई है। प्रस्ताव में नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और नगर आयुक्त से गरीब फुटपाथ दुकानदार के परिवार के हित को देखते हुए वेंडिंग जोन घोषित करने की मांग की। बैठक में सर्वसम्मति से वीर कुंवर सिंह चौक पर वेंडिंग प्रमाण पत्र प्राप्त दुकानदारों के द्वारा एक संघ का निर्माण किया गया। संगठन के अध्यक्ष शंकर कुमार, सचिव रामनरेश सिंह, कोषाध्यक्ष चंचल सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सहायक सचिव मनीष सिंह सर्वसम्मति से चुने गए। बैठक में 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। बैठक में मो. जाहिद, मिथिलेश कुमार, मनोज दास, जयनारायण साह, मो. सदरे, मो. तनवीर आदि ने अपने विचार रखें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com