गर्भवतियों की टीबी जांच के मामले में समस्तीपुर टॉप पर

– सीवान दूसरे और मुँगेर तीसरे स्थान पर
पटना:- सूबे में गर्भवती माताओं के टीबी की जांच के मामले में समस्तीपुर जिला टॉप पर है. दूसरे नम्बर पर सीवान और तीसरे नम्बर पर मुँगेर है. एचएमआइएस पर दर्ज अप्रैल से दिसम्बर 2024 के बीच के आंकड़े बताते हैं कि इस अवधि में समस्तीपुर ने सबसे अधिक 18 हजार 847 गर्भवतियों की टीबी जांच की. कुल छह जिले ने हजार या उससे अधिक गर्भवती महिलाओं की टीबी की जांच की. इन जिलों में क्रमश: सीवान (9957), मुँगेर (6221), सुपौल (5367), मधेपुरा (5015) और पूर्णिया (1542) का नाम शामिल है।एचएमआइएस के आंकड़े बता रहे हैं कि नवादा जिले का इस अवधि में उपलब्धि शून्य है. इसके उपर के पाँच जिले ने भी दहाई का आंकडा नहीं छुआ है. ये जिले हैं क्रमश: नवादा (0), किशनगंज (2), भागलपुर (3), जहानाबाद व खगड़िया (5-5), और शेखपुरा (8).गर्भकाल में टीबी की जांच जरुरी:-विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार गर्भावस्था में टीबी के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।                                           टीबी ग्रसित गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय कई जटिलताओं का सामना करना पड़ता है. रिपोर्ट के अनुसार 6-15 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की मृत्यु का कारण उनका टीबी से ग्रसित होना होता है. किन महिलाओं को हो सकती है टीबी:-प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया गर्भावस्था के दौरान कई महिलाओं में टीबी के मामले पाए जाते हैं.आमतौर पर कुपोषित एवं कमजोर महिलाओं में टीबी की संभावना अधिक होती है. अगर किसी के घर में किसी व्यक्ति को फेफड़ों की बीमारी हो और उसके लगातार संपर्क में रहने से महिला को टीबी हो सकता है. इसके अलावा गर्भावस्था में कम वजन एवं कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली महिलाओं को टीबी के संक्रमण की संभावना अधिक होती है. ऐसी महिलाओं द्वारा जन्मे नवजात कम वजन वाले हो सकते हैं और ऐसी महिलाओं के बच्चों को भी भविष्य में टीबी संक्रमण का खतरा अधिक होता है. उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्तियों में लेटेन्ट रूप में टीबी के वायरस मौजूद रहते हैं औत कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण ऐसे व्यक्तियों में टीबी होने की प्रबल संभावना रहती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com