दो दिवसीय मां बिषहरा महोत्सव का हुआ उद्घाटन, पहली बार मां बिषहरा महोत्सव होने को लेकर लोगो में उत्साह

सहरसा:-रविवार को दिवारी स्थित आदिशक्ति मां बिषहरा मंदिर परिसर में दो दिवसीय मां बिषहरा महोत्सव का उद्घाटन सांसद दिनेश चन्द्र यादव, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण इस महोत्सव की देन है जो सहरसा ही नहीं विश्व मानचित्र पर आ गया है। हमारे पूर्वज ही यहां पुजा अर्चना करते आ रहे थे बाद में ही हमारे परिवार भी मां बिषहरा के भक्त हो गये। मां बिषहरा के प्रेरणा के कारण मंदिर निर्माण हुआ। राजनीति में किसी से सहयोग नहीं लिया लेकिन मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए मैंने लोगों से सहयोग का आग्रह किया। जल्द ही दिवारी से 100 किलोमीटर रेंज में एफएम रेडियो का संचालन हो जायेगा। पुर्णिया पटना बन रहे हाईवे सड़क भी दिवारी के बगल से गुजरने पर क्षेत्र के लोगों को पटना और पुर्णिया जाने में कम समय लगेगा। डीएम वैभव चौधरी ने कहा कि इस महोत्सव का सांसद के कारण ही इसका मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र के पुरातत्व और संस्कृति का विकास संभव है जिसमें सांसद का मुख्य सहयोग है विकसित विदेशों मे भी अपने सांस्कृतिक के प्रति सजग है। आदिशक्ति मां बिषहरा मंदिर परिसर में पहली बार बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान मे शुरुआत हुए मां बिषहरा महोत्सव को देखने और सुनने को लेकर उद्घाटन से पुर्व ही क्षेत्र के हजारों लोग महोत्सव स्थल पर पहुंच गए थे।
पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने बिषहरा मंदिर दिवारी को एतिहासिक मंदिर बताते कहा कि महोत्सव को एक नया आयाम देगा। कुलानन्द झा ने बिषहरा मंदिर को एक मात्र मंदिर बताया जहां भगवती की पांचों बहनों की पुजा होती है। उन्होंने कहा कि सांसद दिनेश चन्द्र यादव द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं के साथ-साथ आध्यात्मिक क्षेत्र मे किये गये विकास को इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। लड्डू बाबा ने कहा कि कोशी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये विकास को भुलाया नहीं जा सकता खासकर ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से एतिहासिक महोत्सव करवा कर। भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि मां बिषहरा के आर्शीवाद के कारण सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने यहां भव्य मंदिर और महोत्सव का आयोजन किया।
उद्घाटन सत्र के बाद कलाकारों ने अपने गायकी से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम समाप्त होने तक दर्शकों को झुमाते रहे। मालूम हो आदिशक्ति मां बिषहरा मंदिर दिवारी आदि काल से ही साधना का केंद्र बना हुआ था जिसके कारण यहां दुर दराज सहित विदेशों से भी कई श्रद्धालु पुजा पाठ सहित साधना करने हेतु पहुंचते थे। उस समय आदिशक्ति मां बिषहरा मंदिर अविकसित होने के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था उसके बाबजूद हरेक बर्ष लाखों श्रद्धालु यहां आते जाते रहते थे। खासकर नागपंचमी और सावन के पुर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आदिशक्ति मां बिषहरा मंदिर दिवारी में हजारों की संख्या मे पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना और साधना हेतु अनुष्ठान भी कराते थे
जिसको देखते स्थानीय सांसद दिनेश चन्द्र यादव के प्रयास से एक भव्य मंदिर के साथ-साथ बिहार सरकार द्वारा इसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित कराया गया जो आज एक दर्शनीय स्थल के साथ साथ पर्यटन स्थल का रुप ले लिया है। उद्घाटन सत्र के दौरान पूर्व मंदिर समिति द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को पाग, चादर और मेमोटो देकर सम्मानित किया। डीएम वैभव चौधरी के अध्यक्षता व एसडीओ प्रदीप कुमार झा के संचालन मे आयोजित मां बिषहरा महोत्सव में पूर्व विधायक अरुण यादव, डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु, डीडीसी संजय कुमार निराला, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, एडीएम संजीव कुमार चौधरी, एसडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ कुमारी सपना, स्वेता झा, लड्डू बाबा, प्रोफेसर कुलानन्द झा, अंजुम हुसैन, नवल किशोर सिंह, जिप सदस्य बिड्डू सिंह, पूर्व जिला परिषद गंगा सागर उफ॔ छत्री यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह सहित कई मौजूद थे।