मॉप-अप राउंड में भी खिलाई जा रही फाइलेरिया रोधी दवा
सहरसा:-फाइलेरिया उन्मूलन के लिए अब मॉप-अप राउंड में दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। जिले के 93% लोगों को अब तक दवा खिलाई जा चुकी है। आंकड़ों की बात करें तो 26,15,650 लोगों को दवा खिलाई जानी थी जिसमें 20,38,245 लोगों को अब तक दवा खिलाई गई है। जिले के महिषी प्रखंड के कुंदह, ऐना कहरा प्रखंड का सुलिंदाबाद, नौहट्टा प्रखंड का खड़का तेलवा, मुरादपुर, पतरघट प्रखंड का पतरघट पंचायत, सोनबरसा प्रखंड का लगमा, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड का सिटानाबाद तथा तरियामा प्रखंड में 100% लोगों को दवा खिलाई गई है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 10 से 27 फरवरी तक आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवाओं का सेवन कराया गया। उसके बाद तीन दिनों तक बूथ स्तर पर लोगों को दवा खिलाई गई। अब मॉप अप राउंड में छूटे हुए लोगों को चिन्हित कर 8 मार्च तक दवा खिलाई जा रही है। 93 प्रतिशत लाभुकों ने खाई फाइलेरिया रोधी दवाएं:-डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 3 मार्च की शाम तक 93 प्रतिशत लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जा चुका है। उसके बाद जो भी लाभुक दवाओं का सेवन करने से वंचित रह गए हैं, उन्हें चिन्हित कर दवा खिलाई जा रही है। इस दौरान बहुत से लोगों द्वारा दवा सेवन से इंकार भी किया गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा संबंधित क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया और संबंधित लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षा की दवा का सेवन सुनिश्चित किया गया। सभी लोगों से साल में एक बार दवा सेवन सुनिश्चित करने का बार-बार आग्रह किया गया। उन्होंने आम लोगों से अपील किया जो दवा खाने से वंचित रह गए हैं व नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता से मिलकर जरूर दवा खा लें।