जिला पंचायत कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई

सहरसा:-जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पंचायत कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।वित्तीय वर्ष 2024-25 के संदर्भ में ग्राम पंचायतवार 15 वीं वित्त आयोग अंतर्गत प्राप्त आवंटन के विरुद्ध व्यय समीक्षा क्रम में क्रमशः सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत बिहरा/सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत घोघसम/पतरघट अंतर्गत धबोली पश्चिम/सौरबाजार अंतर्गत अजग़ैबा/सोनवर्षा अंतर्गत रघुनाथपुर आदि में प्रगति अत्यंत असंतोषजनक पाया गया है,तदनुसार नियमानुसार व्यय में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के संदर्भ में पंचायत समिति को 15 वीं अंतर्गत उपलब्ध कराई गई राशि के विरुद्ध व्यय समीक्षा के क्रम में महिषी/सत्तरकटैया की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने के कारण नाराजगी प्रकट की गई एवं नियमानुसार व्यय में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के संदर्भ में छठी वित्त आयोग अंतर्गत प्राप्त राशि के विरुद्ध व्यय समीक्षा के क्रम प्राय: सभी ग्राम पंचायतों का व्यय प्रतिशत अत्यंत कम पाया गया है,जिस पर गहरी नाराजगी प्रकट की गई एवं व्यय में तेजी लाने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।