डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में छात्रों ने धूमधाम से मनाया बाबा साहब की 134 वीं जयंती, निकाली झांकी

विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

          सहरसा:-गांधी पथ स्थित डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में छात्रों ने बाबा साहब की 134 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया। सुबह में छात्रावास के छात्रों ने झांकी निकाला।          झांकी छात्रावास से निकलकर शहर के वीभिन्न मार्गो गांधी पथ, दहलान चौक, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक, शंकर चौक, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, एसडीओ आवास होते हुए अम्बेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुनः छात्रावास पहुचकर झांकी का समापन हुआ। झांकी के आगे सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दल बल के साथ चल रहे थे। झांकी में बने बाबा साहब, गौतम बुद्ध, महात्मा फुले के प्रतिरूप आकर्षक बना रहा। प्रभात फेरी व झांकी का नेतृत्व पूर्व छात्रनायक संजय पासवान व मिंटू कुमार ने संयुक्त रूप से किया। दोपहर में छात्रावास में विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।          जिसका विधिवत उद्घाटन छात्रावास अधीक्षक डॉ. वरुण कुमार, डॉ. रंजेश कुमार सिंह, एस आर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. त्रिपुरारी झा, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, कामरेड ओमप्रकाश नारायण, डॉ. रजनीश रंजन, डॉ. मीरा कुमारी, अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन उपरांत अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक डॉ. वरुण कुमार व संचालन पूर्व छात्रनायक संजय कुमार पासवान ने किया।          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि बाबा साहब ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए मजबूत संविधान दिया। उनका संविधान सबके लिए समान न्याय, मौलिक अधिकार और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। कामरेड ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। नगर निगम उप महापौर उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात ने कहा कि बाबा साहब के विचारों पर चलकर ही समाज का विकास संभव है। एस आर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. त्रिपुरारी झा ने कहा कि बाबा साहब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघष करो, सर्वसमाज व अपवंचित वर्ग के लिए वरदान हैं।            उनके द्वारा बनाए गए संविधान के कारण ही देश आज विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए मार्ग को आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अमित कुमार, डॉ. विनस, प्रधान शिक्षिका शशि कुमारी, इला कुमारी ने कार्यक्रम ने संबोधित किया। स्वागत भाषण छात्रावास समन्वयक राजीव रंजन ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर सामंजस ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित स्वागत गान नव जोत जगाने आये हो.. गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।          अतिथि के तौर पर शिक्षक चंद्रशेखर आजाद, धनंजय धीरज, सुजीत रजक, राजेश भारती, संजय दत्त पासवान, राहुल कुमार, मुकेश पासवान, प्रधान शिक्षक अरविंद अकेला, गोलू यादव, श्रवण पासवान, ई. संकेत वर्द्धन, रंजन कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंदन कुमार, विक्की राम, शंकर कुमार, मो. परवेज, छात्रनायक चंद्रदीप पासवान, संदीप पासवान, संजीव कुमार, अमर कुमार, दीपक रजक, सुनील राम, संजीव पासवान, सनोज राम, धीरज कुमार, राजकुमार, रुपेश भारती, नीतीश पासवान, संतोष कुमार, दिलखुश पासवान, रूपेश कुमार, संजीव कुमार, नीतीश कुमार, आदर्श कुमार, अतिश कुमार, अभिषेक हजारी, कुंदन कुमार यादव, अमर कुमार भारती, गौरव बंटी, अनुराग कुमार पासवान, भंडारी कुमार, अभिमन्यु यादव का सराहनीय योगदान रहा।           मौके पर छात्रावास के सभी छात्र मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com