बीसीए छात्रों के रिजल्ट में हुई व्यापक स्तर पर गड़बड़ी एवं अन्य बुनियादी ढांचों में सुधार को लेकर बीसीए छात्रों की हुई बैठक

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ किया खिलवाड़:-मनीष कुमार

सहरसा:-बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेजों के बीसीए छात्रों के रिजल्ट में हुई व्यापक स्तर पर गड़बड़ी एवं अन्य बुनियादी ढांचों में सुधार के मुद्दे पर मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज में सभी कॉलेज के बीसीए छात्रों की हुई बैठक एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के अध्यक्षता में हुई। कॉलेज के छात्रों ने एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में कुलपति के नाम प्राचार्य को मांग पत्र सौपा।           सनद हो कि गत दिनों बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा अंतर्गत सभी कॉलेजों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीसीए के विभिन्न सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया गया था जिसमें 80 प्रतिशत छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम को प्रमोट या पेंडिंग कर दिया गया था जिनसे 60-70 प्रतिशत छात्र छात्राओं को आधा नंबर (0.5) से प्रमोट किया गया है। छात्रों का पास मार्क्स 31.5 है जबकि छात्रों को 31 नंबर देकर रिजल्ट को प्रमोट या पेंडिंग कर दिया गया है जबकि बहुत सारे छात्र को औसत मार्क्स देकर छोड़ दिया गया है जो कही ना कही से कॉपी जांचने वाले लोगों की आधी अधूरी जानकारी को दर्शाता है। पीड़ित छात्र छात्राओं ने लगातार 5 से 6 बार परीक्षा विभाग एवं कुलपति के पास समस्या को लेकर के गया किंतु विश्वविद्यालय प्रशासन कोई सकारात्मक पहल नहीं कर पा रही है इसके बाद बीसीए की सभी छात्र-छात्राओं ने त्रुटि पूर्ण रिजल्ट सुधार एवं बीसीए के व्यवस्था सुधार की मांग को लेकर बैठक आयोजित किया गया जिसमें सर्वसम्मति से छात्रों की मांग को प्रस्ताव के तौर पर लाया गया। संपूर्ण विश्विद्यालय में बीसीए के विभिन्न सेमेस्टर में व्यापक स्तर पर त्रुटि पूर्ण रिजल्ट में सुधार किया जाए, ऐआईसीटीई के नॉर्म्स को अक्षरश: से लागू किया जाए (ऐआईसीटीई ड्राफ्ट 2024) और नए सिलेबस लागू हो, बीसीए में लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट सेल, वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा वाटर कूलर का इंतजाम अविलंब हो, बीसीए में सभी विषय की स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति हो, कॉलेज के बीसीए डिपार्टमेंट में डीलक्स शौचालय, गर्ल्स हॉस्टल कैंटीन मेडिकल फैसिलिटी, बस फैसिलिटी की व्यवस्था की जाए, एमसीए की पढ़ाई सभी कॉलेजों में शुरू करवाई जाए एवं कैंपस सलेक्शन व्यवस्था हो।          उपर्युक्त मांगों को लेकर मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज, राजेंद्र मिश्रा कॉलेज, रमेश झा महिला कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्राचार्य क्रमशः डॉ अजय कुमार दास, डॉ. ललित नारायण मिश्रा और डॉ. ऊषा सिंहा से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई छात्र संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है जो छात्रों को आधा नंबर से प्रमोट किया है इससे यह प्रतीत होता है बीसीए छात्रों के परीक्षा और पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है छात्रों के परीक्षा परिणाम के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं है और उनकी कॉपी का मूल्यांकन किसी।        अयोग्य शिक्षकों के हाथों करवा दी गई है मनीष ने कहा कि बीसीए में पढ़ने वाले छात्रों से पठन-पाठन के नाम पर पूरे कोर्स में 25 से 30 हजार रुपया फीस के नाम पर लिया जाता है जबकि छात्राओं को 17 साल पुराना सिलेबस से पढ़ाई की करवाई जाती है वह भी पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं है क्लासरूम में संसाधनों की घोर कमी है एक दो को छोड़ ज़्यादातर कॉलेजों में लंबे समय से बीसीए के छात्रों का लैब के क्लासरूम नहीं खुला है, जबकि बीसीए में 50 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों को लैब की पढ़ाई करनी है वही किसी भी कॉलेज में लाइब्रेरी या रीडिंग रूम नहीं है पानी और शौचालय की घोर कमी है एमसीए की पढ़ाई की मांग वर्षों से की जा रही है।          इस सवालों को लेकर अगर छात्र कुलपति या विश्वविद्यालय प्रशासन के पास जाता है तो छात्रों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है जो कहीं से भी असहनीय है ऐसी मांगों को लेकर शनिवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय के प्रशासनिक परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है जिसमें बीसीए की त्रुटिपूर्ण रिजल्ट में सुधार सहित अन्य मांगो को रखा जाएगा।        मौके पर एमएलटी कॉलेज के सानू कुमार, मनीष कुमार, रौनक कुमार, सौरव कुमार सिंह, शिवम कुमार, निखिल कुमार, रिशु कुमार, सूरज सिंह, आराध्या सिंह, दिव्या झा, तृषा, साक्षी प्रिया, रितिका राज, खुशबू कश्यप, स्वाति सिंह, साक्षी ठाकुर, निशा कुमारी, अभिषेक झा, विजय कुमार बबन कुमार, अंकित कुमार, कुणाल कुमार, रमेश झा महिला कॉलेज की छात्रा स्वाति कुमारी, तृप्ति कुमारी, प्रीति कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रियंका कुमारी, साक्षी कुमारी, नंदनी कुमारी, दीक्षा कुमारी, कोमल कुमारी, तृप्ति सिंहा, आशिका सिंह, प्रीति कुमारी, शिवानी कुमारी, मीनाक्षी भारती, जागृति कुमारी, ऋचा कुमारी, राजेंद्र मिश्रा कॉलेज के अनीश कुमार, शिवम कुमार, सौरव कुमार, अंकित कुमार, हितेश कुमार, राहुल कुमार, अभिनव कुमार, मानस कुमार, सुंदरम झा सहित कई मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com