मुख्यमंत्री बिहार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा जिलान्तर्गत की गई घोषणाओं से संबंधित प्रतिवेदन

सहरसा:-मुख्यमंत्री बिहार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान सहरसा जिलान्तर्गत की गई घोषणाओं से संबंधित प्रतिवेदन
1, तिलावे नदी की उड़ाही-कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण प्रमंडल सहरसा ने अपने पत्रांक 300 दिनांक 20.05.25 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि तिलावे धार का साफ-सफाई कार्य हेतु दिनांक 10.05.25 को एकरारनामा किया गया।कार्य समाप्ति की तिथि 31.12.25 हैं वर्त्तमान में प्री-लेवल ले कर कार्य प्रारंभ किया गया है।
  2. सहरसा नगर निगम अंतर्गत डेनेज सिस्टम का सुदृढीकरण कार्य-परियोजना निदेशक बुडको सहरसा ने प्रतिवेदित किया है कि स्टॉम वाटर डेनेज योजना फेज-2लिया गया है। मुख्यालय स्तर पर निविदा के तकनिकि बीड का मूल्याकन किया जा रहा है।
3. सहरसा जिलान्तर्गत सत्तरकटैया प्रखंड के औकाही गा्रम से मुरली बसंतपुर महिडगरा घाट बनगामा,चैनपुर होते हुए कोपडिया तक वाटर चैनल उड़ाही-कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण प्रमंडल सहरसा ने अपने पत्रांक 300 दिनांक 20.05.25 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि कटैया प्रखंड के औकाही ग्राम से मुरली बसंतपुर महिडगरा घाट बनगामा,चैनपुर होते हुए कोपडिया तक वाटर चैनल उड़ाही कार्य हेतु विभागीय पत्रांक 722 दिनांक 31.01.25 द्वारा गठित उच्च स्तरीय जॉच समिति द्वारा स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण विभाग को समर्पित की गई है।
  4. श्री उग्रतारा धाम क्षेत्र/मंडन मिश्र धाम क्षेत्र को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसीत करने का प्रस्ताव -निदेशक र्प्यटन विभाग बिहार पटना के पत्रांक 1812 दिनांक 06.09.24 के आलोक में महिषी प्रखंड के मोैजा महिषी में मां उग्रतारा एवं मंडन मिश्र धाम महिषी का मापी एवं नजरी नक्शा संबंधी प्रतिवेदन का प्रेषण किया जा चुका है।
5. सहरसा शहर में बंगाली बाजार रेल ओवर ब्रिज का निर्मान-वरीय परियोजना अभियंता बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड सहरसा द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि पुनः एनआईटी 444 दिनांक 15.04.25 द्वारा निविदा आमंत्रित किया गया है। तकनिकि निविदा खुलने की तिथि 30.05.25 है।
6. हवाई अडडा सहरसा का निर्माण-निदेशक वायुयान संगठन निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के पत्रांक 1461दिनांक 24.02.25के आलोक में सहरसा जिलान्तर्गत हवाई अडडा के विकास/विस्तार हेतु चिन्हित भूमि के अंतर्गत पूर्व व्यवहार्यता प्रतिवेदन भेजा जा चुका हैं
7. प्रमंडल स्तरीय खेल परिसर का निर्माण-उप महाप्रबंधक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पीआईयू सहरसा द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि निविदा आंमत्रित किया गया है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 09.06.25 है।
  8. प्रखंड कार्यालय बनमा ईटहरी एवं सत्तरकटैया का निर्माण-कार्यालय पत्रांक 03-1 दिनांक 27.01.23 द्वारा बनमा ईटहरी प्रखंड हेतु प्रस्तावित कुल 05 एकड़ भूमि का अधिग्रहण उपरांत भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु गा्रमीण विकास विभाग पटना को अनुरोध पत्र भेजा गया है। तथा कार्यालय पत्रांक 5-1 वि. दिनांक 31.01.23 द्वारा सत्तरकटैया प्रखंड हेतु प्रस्तावित कुल 5.10 एकड, भूमि के विरूद्व 4.21373 एकड. भूमि पर भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु मार्गदर्शन/निर्देश हेतु अनुरोध किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com